'रुपये नहीं दिए तो लिखूंगा एक और मुकदमा... खुद मर जाओगे', दारोगा से परेशान युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
कानपुर में एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। मृतक ने सुसाइड नोट में बेगमपुरवा चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उसे एक मामले में फंसाने की धमकी दी थी। मृतक के परिजनों ने चौकी प्रभारी और उसकी बहन-बहनोई के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। एक लाख रुपये नहीं दिए तो एक और मुकदमा लिखूंगा, जिससे तुम खुद मर जाओगे। धमकी का आरोप बेगमपुरवा चौकी इंचार्ज पर लगा है। आरोप है, वह एक मुकदमे की जांच को लेकर रेलबाजार निवासी दानिश को लगातार प्रताड़ित करते रहे। इससे परेशान होकर उसने सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन से कटकर जान दे दी।
चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप
शुक्रवार दोपहर शिवनारायण टंडन सेतु के पास उसका शव रेलवे ट्रैक किनारे मिला। दिवंगत के कपड़ों से सुसाइड नोट भी मिला। इसमें चौकी प्रभारी के अलावा बहन-बहनोई पर आरोप लगाए गए हैं। दिवंगत की मां रईशा बेगम ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।
मीरपुर रस्सी वाली गली निवासी लकी खान ने बताया कि छोटे भाई 26 वर्षीय दानिश की शादी के लिए मां ने फ्लैट बेच दिया। सारे खर्च के बाद चार लाख रुपये बचे थे, जिसे बेगमपुरवा निवासी बहन अंजुम बेगम व बहनोई सरताज ने जरूरत बताकर मां से उधार लिया था। करीब छह माह पहले रुपयों की जरूरत पड़ी तो मां और दानिश ने अंजुम से रुपये मांगे।
2023 में दर्ज कराया था मुकदमा
इस पर अंजुम ने कोर्ट के माध्यम से मां और दानिश के खिलाफ घर से चार लाख रुपये और जेवर चोरी करने का आरोप लगाकर नौ सितंबर 2023 में बाबूपुरवा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। इसकी विवेचना बेगमपुरवा चौकी इंचार्ज माजिद अहमद कर रहे हैं।आरोप है कि बहन-बहनोई चौकी इंचार्ज से मिलकर दानिश को अक्सर चौकी बुलाकर मारते-पीटते व धमकाते थे। इससे दानिश सहम गया था।
अपर पुलिस आयुक्त कानपुर व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि चौकी प्रभारी के खिलाफ आरोपों की जांच एसीपी बाबूपुरवा करेंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।