Move to Jagran APP

कानपुर: हाईकोर्ट के आदेश पर खोली गई Z Square Shopping Mall की सील, 15 दिन में करना होगा बकाया भुगतान

Kanpur Z Square Mall News नगर निगम के जोनल प्रभारी एक राजेश गुप्ता ने बताया कि जेड स्क्वायर माल के प्रबंधक नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। कोर्ट ने नगर निगम को सील खोलने के आदेश दिए हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Fri, 27 Aug 2021 07:10 AM (IST)
Hero Image
कानपुर के जेड स्क्वायर माल की सांकेतिक फोटो।
कानपुर, जेएनएन। Kanpur Z Square Mall News हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम की टीम गुरुवार को देर शाम जेड स्क्वायर माल खोल दिया गया। नगर निगम व जलकल की टीम ने बकाया गृहकर व जलकल का 25.85 करोड़ रुपये नहीं जमा करने पर बुधवार को सुबह माल सील कर दिया था। शाम को माल खुलने के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। 

नगर निगम के जोनल प्रभारी एक राजेश गुप्ता ने बताया कि जेड स्क्वायर माल के प्रबंधक नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नगर निगम को सील खोलने के साथ ही माल के प्रबंधक को 15 दिन में बकाया चुकाने के आदेश दिए हैं। इस बाबत नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर माल की सील खोल दी गई। माल प्रबंधक द्वारा कोर्ट में 53 लाख रुपए जमा करने का शपथ पत्र दिया है। 22 सितंबर को अंतिम सुनवाई होगी। नगर निगम और जलकल सर्वे करके गृहकर और जलकर बिल तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएगी। माल के जीएम सुहैल अहमद ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के तहत खुद नगर निगम की टीम ने आकर माल के सील गेट खोले। हाईकोर्ट जो भी फैसला देगा वह मान्य होगा।नगर निगम ज्यादा टैक्स लगा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।