केडीए की करोड़ों की जमीन पर भूमाफिया ने कर रखा है कब्जा, अधिकारी नहीं ले रहे सुध
जलपा नगर जूही खुर्द रावतपुर व सुजातगज में केडीए की जमीन पर भूमाफिया कब्जा करके बेच रहे है। केडीए के दस्ते और संपत्ति विभाग आंख बंद करके बैठा हुआ है। करोड़ों रुपये की संपत्तियों पर हो रहे कब्जों की शिकायत क्षेत्रीय पार्षदों ने उपाध्यक्ष से की।
By Akash DwivediEdited By: Updated: Wed, 18 Nov 2020 01:03 PM (IST)
कानपुर, जेएनएन। शहर में केडीए की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा है, लेकिन अफसरों को नजर नहीं आ रहा है। आज भी लोगों की पहली पंसद शहर के अंदर भूखंड लेने की है। जनता केडीए से भूखंड पहले लेना चाहती है। केडीए उपाध्यक्ष ने अफसरों को आदेश दिए है कि शहर में केडीए की जहां-जहां जगह है उसको चुन करके कब्जा खाली कराया जाए, लेकिन भूमाफिया और बिल्डरों से दोस्ती के चलते अफसर दस्तावेजों के आधार पर जमीन नहीं ढूंढ़ रहे हैं।
जलपा नगर जूही खुर्द, रावतपुर व सुजातगज में केडीए की जमीन पर भूमाफिया कब्जा करके बेच रहे है। केडीए के दस्ते और संपत्ति विभाग आंख बंद करके बैठा हुआ है। करोड़ों रुपये की संपत्तियों पर हो रहे कब्जों की शिकायत क्षेत्रीय पार्षदों ने उपाध्यक्ष से की। जानकारी सामने आने पर केडीए में खलबली मची हुई है। पार्षद नवीन पंडित व राजीव सेतिया ने केडीए की जमीनों पर लोग कब्जा करके बेच रहे हैं।
जलपा नगर जूही खुर्द में केडीए की 6592 वर्ग गंज जमीन पर चार आराजी में स्थित है। इस जमीन पर लोग कब्जा करके प्लाटिंग करके बेच रहे है। इसी तरह सुजातगंज में केडीए के स्थित प्लाटों में कब्जा करके लोग बेच रहे है। इनको खाली कराके प्राधिकरण बेचकर करोड़ों रुपये की आय कर सकता है। ऐसे ही मछरिया, जाजमऊ समेत कई जगह प्राधिकरण की जगह पर लोगों ने कब्जा कर रखा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।