Move to Jagran APP

जानिए, कौन हैं 'कहत हनुमान जय श्रीराम' के छोटे बजरंगबली, अमिताभ बच्चन के साथ भी किया है काम

हमीरपुर जिले के रहने वाले पांच वर्षीय मासूम टीवी सीरियल में मुख्य पात्र की भूमिका निभा रहे हैं।

By AbhishekEdited By: Updated: Wed, 01 Jan 2020 02:29 PM (IST)
Hero Image
जानिए, कौन हैं 'कहत हनुमान जय श्रीराम' के छोटे बजरंगबली, अमिताभ बच्चन के साथ भी किया है काम
हमीरपुर, [अनुराग मिश्रा]। इन दिनों टीवी सीरियल में छोटे कलाकार खासा पसंद किए जा रहे हैं, बहुत जल्द जिले का भी एक कलाकार छोटे पर्दे पर अपना जौहर दिखाते नजर आएगा। धार्मिक सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाले छोटे कलाकारों के डायलॉग और उनकी मासूम आवाज दर्शकों को ज्यादा लुभा रही है। कुछ ऐसी मासूमियत के साथ डायलॉग डिलीवरी करने वाले हमीरपुर के एकाग्र भी एंड टीवी पर आने वाले सीरियल 'कहत हनुमान जय श्रीराम' में छोटे बजरंगबली के रूप नजर आएंगे।

स्कूटी के विज्ञापन में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए

हमीरपुर के विकासखंड कुरारा के झलोखर गांव के मूल निवासी पांच वर्षीय एकाग्र द्विवेदी ने परिवार व रिश्तेदारों का मान बढ़ाने के साथ जिले का नाम रोशन किया है। व्यापारी राहुल द्विवेदी के पुत्र एकाग्र पहले भी कई ऑडिशन दे चुके हैं। वह ज्यूपिटर स्कूटी के विज्ञापन में बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी नजर आए है। अब एकाग्र सात जनवरी से एंड टीवी पर शुरू होने वाले 'कहत हनुमान जय श्रीराम' धारावाहिक में मुख्य पात्र में छोटे बजरंगबली की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

लखनऊ में चयन के बाद मुंबई में हुआ ऑडिशन

एकाग्र के बाबा दीनानाथ द्विवेदी कोआपरेटिव विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। राहुल ने बताया कि बेटा एकाग्र शुरू से माडलिंग का शौकीन रहा है, इसके चलते उसे कई ऑडिशन में भेजा। लखनऊ में होने वाले कार्यक्रमों में भी वह प्रतिभाग करता रहा है। एंड टीवी के सीरियल के लिए एकाग्र का सबसे पहले लखनऊ में चयन हुआ, इसके बाद उसे मुंबई बुलाया गया। वहां पर करीब 200 से अधिक बच्चों के ऑडिशन के बा उसका चयन हुआ।

रामप्रसाद की तेरहवीं फिल्म में भी दिखेंगे एकाग्र

एकाग्र आज प्रमुख सीरियल के मुख्य पात्र बनकर उभर रहे हैं तो बहुत जल्द फिल्मों भी नजर आने वाले हैं। नवंबर 2022 में रिलीज होने वाली रामप्रसाद की तेरहवीं फिल्म में भी नन्हे नटखट एकाग्र सभी को नजर आएंगे। इस फिल्म के पोस्टर में एकाग्र भी नजर आ रहे हैं जो अपनी कॉमेडी से लोटपोट करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।