Kushagra Hatyakand: हत्या से पहले कुशाग्र को दिया गया था नशीला पदार्थ, CCTV फुटेज से खुलासा; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Kanpur News हत्या से पहले क्या कुशाग्र को कोई नशीला पदार्थ दिया गया था। यह आशंका एक बार फिर उठी है क्योंकि पुलिस ने हत्याकांड से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को जब बड़ी स्क्रीन पर देखा तो एक जगह हाथापाई जैसा दृश्य नजर आया। फुटेज से लग रहा है कि कुशाग्र ने बचने की भरपूर कोशिश की। हालांकि बड़ा सवाल यह है कि उसने संघर्ष किया तो आखिर चिल्लाया क्यों नहीं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 07 Nov 2023 12:34 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कानपुर। हत्या से पहले क्या कुशाग्र को कोई नशीला पदार्थ दिया गया था। यह आशंका एक बार फिर उठी है, क्योंकि पुलिस ने हत्याकांड से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को जब बड़ी स्क्रीन पर देखा तो एक जगह हाथापाई जैसा दृश्य नजर आया।
फुटेज से लग रहा है कि कुशाग्र ने बचने की भरपूर कोशिश की। हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि उसने संघर्ष किया तो आखिर चिल्लाया क्यों नहीं। उसके पास शोर मचाने का पूरा मौका था, मगर उसने ऐसा नहीं किया। ऐसे में यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने प्रतिरोध तो किया, लेकिन होशोहवास में न होने की वजह से चिल्ला न सका।
प्रभात ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि जब कुशाग्र ने विरोध किया तो उसने उसे गिरा दिया और रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
30 अक्टूबर को हुई थी हत्या
ओमपुरवा निवासी प्रभात शुक्ला ने रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर निवासी कारोबारी मनीष कनोडिया के 17 वर्षीय बेटे कुशाग्र को धोखे से अपने घर बुलाकर 30 अक्टूबर को हत्या कर दी थी। दूसरे दिन उसका शव प्रभात के घर के बाहर बने कोठरीनुमा कमरे में मिला था।
साजिश में प्रभात की प्रेमिका रचिता वत्स और दोस्त शिवा गुप्ता भी शामिल था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में प्रभात ने 30 लाख रुपये की खातिर हत्या की बात कबूली थी। तीनों हत्यारोपितों को रविवार को 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
रिमांड में मुख्य हत्यारोपित प्रभात ने पुलिस को घटनाक्रम से जुड़ी जानकारी सिलसिलेवार दी है। एक सवाल अब तक अनुत्तरित है कि एक जैसी कदकाठी होने के बावजूद प्रभात ने आसानी से कुशाग्र को काबू कैसे किया होगा। इन सवालों के बीच पुलिस यह विचार कर रही है कि क्या कुशाग्र को कोई नशीला पदार्थ दिया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।