लव जिहाद के खिलाफ अलग संगठन बनाएगा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल बना रहा आंदोलन की रणनीति
विहिप के प्रांतीय संगठन के पदाधिकारी एसएसपी से मिलेंगे और जिला संगठन हिंदू संगठनों के साथ बैठक करके चर्चा करेगा।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Tue, 25 Aug 2020 11:55 AM (IST)
कानपुर, जेएनएन। लव जिहाद के मामलों में विश्व हिंदू परिषद अब बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर लंबे आंदोलन की रणनीति बनाने जा रहा है। प्रांतीय संगठन एसएसपी से मिलकर लव जिहाद के आरोपितों पर कार्रवाई की मांग करेगा तो जिला संगठन बैठक करके एक अलग संगठन सिर्फ ऐसे मामलों में आंदोलन करने के लिए तैयार करेगा।
शहर में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को लेकर मंगलवार को विश्व ङ्क्षहदू परिषद, बजरंग दल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष राजीव महाना के नेतृत्व में एसएसपी से मिलेगा। प्रांतीय सह मंत्री दीनदयाल गौड़ के मुताबिक शहर की तमाम लड़कियों को लव जिहाद के षडय़ंत्र में फंसाया जा रहा है। इन गतिविधियों में लिप्त युवकों के समूह और उसे संचालित करने वालों के ऊपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरी ओर विहिप का जिला संगठन सभी हिंदू संगठनों को इसके खिलाफ एकजुट करने की तैयारी में जुट गया है।
दक्षिण क्षेत्र में किदवई नगर में इस मामले में एक बैठक की रणनीति बनाई जा रही है। यह बैठक गुरुवार को होने की उम्मीद है। विहिप के जिला मीडिया प्रभारी सतीश बाजपेयी के मुताबिक इस बैठक में विहिप, बजरंग दल के अलावा अन्य ङ्क्षहदू संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन छेडऩे के लिए बैठक में एक अलग संगठन बनाने का निर्णय होगा। यह संगठन सिर्फ इस तरह के मामलों में ही आंदोलन करेगा।
इधर, ब्राह्मण महासभा के रामनरेश शुक्ला ने बताया कि जूही लाल कॉलोनी में गिरोह चल रहा है जिसमें शामिल युवक एक साजिश के तहत युवतियों का धर्मांतरण कर निकाह की कोशिश कर रहे। उन्होंने इसकी गहन जांच कर बेटियों को वापस स्वजन को दिलाने की मांग की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।