Move to Jagran APP

Kanpur : रुपये के अभाव में नहीं रुकेगी श्रमिकों की बेटियों की शादी, ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना का बढ़ेगा बजट

कानपुर में ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना का बजट बढ़ेगा। जिससे अब रुपये के अभाव में श्रमिकों की बेटियों की शादी नहीं रुकेगी। वहीं पांच माह में बजट भी खत्म हो गया है। आवेदन आने पर फिर से बजट बढ़ेगा।

By Nitesh MishraEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 09:30 PM (IST)
Hero Image
कानपुर में अब श्रमिकों की बेटियों की शादी नहीं रुकेगी।
कानपुर, जागरण संवाददाता। श्रमिकों की बेटियों की शादी रुपये के अभाव में नहीं रुकेगी। इसके लिए वर्ष 2012-13 में शुरू हुई ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना का बजट बढ़ाया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 50 लाख रुपये का बजट तय किया गया था, लेकिन पांच माह में ही यानी अप्रैल से अगस्त तक इस योजना के तहत कुल 49,59,000 रुपये 37 श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए दिया जा चुका है। अब सात माह के लिए बजट और बढ़ाया जाएगा।

बीते साल 137 बेटियों को मिला था लाभ : वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत श्रमिकों की 137 बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता दी गई थी। इस योजना में 51000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि मिलती है। यह एक श्रमिक की दो बेटियों के लिए यह मान्य है। विवाह के एक साल के भीतर आवेदन किया जाता है।

कारखानों और वाणिज्यिक अधिष्ठानों में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना इसी में से एक है। जबतक आवेदन आते रहेंगे बेटियों को मदद मिलती रहेगी। जैसे जैसे जरूरत होगी बजट बढ़ाया जाएगा।- सरजू राम, अपर श्रमायुक्त

फर्जी आवेदन भी आते हैं : श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह योजना जितनी सफल है उतने ही इसमें फर्जी आवेदन भी आते हैं। हाल ही में इस योजना के लाभ के लिए एक फर्जी आवेदन आया था। जांच के बाद इसे रद कर दिया गया। अक्सर ऐसे ही फर्जी आवेदन आते रहते हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।