Move to Jagran APP

घर से लापता हो गया था मासूम, दूसरे दिन तालाब में मिला शव, परिवार बोला-हत्या कर फेंक दिया लाल को

रविवार की शाम से लापता दो वर्षीय मासूम का शव घर के पास ही तालाब में मिला। उसका शव बिल्कुल किनारे पानी में डूबा झाड़ियों के पास था। स्वजन ने हत्या कर शव को यहां फेंकने का आरोप लगाया है।

By Abhishek VermaEdited By: Updated: Mon, 31 Jan 2022 05:24 PM (IST)
Hero Image
इसी तालाब में मासूम का शव मिला है। मृतक सूर्या की फाइल फोटो।
कानपुर देहात, जागरण संवाददाता। मंगलपुर थाना क्षेत्र के गजराजगंज गांव में रविवार की शाम से लापता दो वर्षीय मासूम का शव घर के पास ही तालाब में मिला। उसका शव बिल्कुल किनारे पानी में डूबा झाड़ियों के पास था। स्वजन ने हत्या कर शव को यहां फेंकने का आरोप लगाया है। सीओ व मंगलपुर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की। 

मंगलपुर थाना के गजराजगंज निवासी किसान सत्येंद्र का दो वर्षीय पुत्र  सूर्यांश उर्फ सूर्या  रविवार की शाम चार बजे घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी बच्चे का पता न चलने पर स्वजन ने देर रात सूचना पुलिस को दी। इस पर रात को ही सीओ डेरापुर शिव ठाकुर व थाना प्रभारी मंगलपुर अजय पाल ङ्क्षसह गांव गए थे। उन्होंने भी तलाशने संग पूछताछ की थी पर कोई जानकारी नहीं हो सकी थी। सोमवार को फिर सीओ डेरापुर  व मंगलपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन शुरू की। दोपहर में तालाब में खोजबीन शुरू की गई तो बिल्कुल किनारे पर पानी में डूबा शव मिला।

ऊपर से बांस व झाड़ियां होने से शव नजर नहीं आ रहा था। इस पर पिता सत्येंद्र ,मां मधू ,बाबा गंभीर ,दादी मालती का रोरो कर बुरा हाल हो गया। मां  मधु का आरोप है कि बच्चे का शव पानी में रहने के बाद भी फूला नहीं है मुझे आशंका है कि किसी ने मेरे पुत्र की हत्या कर यहां फेंका है। उनकी तीन माह की बेटी भी है। वहीं परिवार का दुख देखकर सभी की आंखें नम हो गईं। सीओ ने बताया कि प्राथमिक जांच में तो बच्चे के खेलेत हुए तालाब में जाने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चल जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।