Move to Jagran APP

Navendu Mishra : कानपुर की गलियों से ब्रिटेन की संसद का तय किया सफर, विदेश में बसकर भी नवेंदु मिश्र को भारत से आज भी लगाव

Navendu Mishra MP England वर्ष 1998-99 में वह परिवार सहित ब्रिटेन की एक कंपनी में नौकरी करने चले गए। चाचा के बड़े बेटे नवेंदु ने प्राथमिक शिक्षा कानपुर और फिर बडौदा से हुई है। जबकि आगे की पढ़ाई उन्होंने लंदन में की। लेबर पार्टी के लिए साल 2019 में चुनाव के नतीजे निराशाजनक थे लेकिन इस बार सरकार बनने जा रही है इससे परिवार में खुशी का माहौल है।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 05 Jul 2024 09:56 PM (IST)
Hero Image
नवेंदू मिश्र और द्विवेंदू मिश्र दोनों परिवार के साथ ब्रिटेन में ही रहते हैं।
जागरण संवाददाता, कानपुर। ब्रिटेन के स्टाकपोर्ट सीट से निर्वाचित कानपुर के नवेंदु मिश्र दोबारा संसद पहुंचे हैं। उनके दोबारा चुने जाने की जैसी ही जानकारी मिली वैसे ही आर्यनगर के स्थित उनके घर में खुशी छा गई।

ताऊ के साथ ही भाई और बहन ने काल करके उन्हें बधाई दी। लेबर पार्टी से नवेंदु को दूसरी बार टिकट मिला था। फिर से हुई उनकी जीत खास है, क्योंकि उनकी पार्टी की सरकार ब्रिटेन में बनने जा रही है। उनकी कामयाबी से स्वजन के अलावा आस-पास लोग फूले नहीं समा रहे हैं।

कानपुर के स्कूल से की थी पढ़ाई

                                              (बचपन में आर्यनगर स्थित इसी मकान में रहते थे ब्रिटेन में निर्वाचित हुए सांसद नवेंदु मिश्र) - जागरण फोटो
नवेंदु मिश्र का परिवार कानपुर के आर्यनगर के गैंजेस क्लब के सामने रहता है। उनके चचेरे भाई डा.हिमांशु मिश्र शिवराजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में चिकित्साधिकारी हैं। उन्हाेंने बताया कि उनके चाचा प्रभात रंजन मिश्र मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर थे।

बड़े भाई के छलके आंसू

आर्यनगर के घर में नवेंदू के बड़े भाई विधू शेखर मिश्र परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में बेटे डा.हिमांशु के साथ ही बेटी डा.शिवानी मिश्र रहती हैं। मौजूदा समय में विधू शेखर मिश्र का स्वास्थ्य सही नहीं है, लेकिन जैसे ही उन्हें भाई के जीतने की खबर मिली, उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े।

बेटे हिमांशु ने बताया कि उनके दो चाचा नवेंदू मिश्र और द्विवेंदू मिश्र दोनों परिवार के साथ ब्रिटेन में ही रहते हैं। कभी-कभी उनका इस घर में आना-जाना रहता है। दो साल पहले चाचा नवेंदू घर आए थे। इसके बाद से केवल मोबाइल पर बातचीत होती रहती है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने पूछा- तुम्हारे बाल कृष्ण कहां हैं? ओलिंपियन एथलीट प्रियंका ने दिया ये जवाब, सुनकर हंस पड़े प्रधानमंत्री

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।