NEET Paper Leak: 'एजेंसी ने लाखों छात्रों के भविष्य…', Kanpur में थाने पहुंचे छात्र, NTA के खिलाफ मुकदमा दर्ज की मांग
NEET Paper Leak Case नीट परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर पूरे देश के छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में हलीम महाविद्यालय छात्रसभा के अध्यक्ष मुस्तफा फारूकी के नेतृत्व में छात्रों ने चमनगंज थाने पहुंच कर तहरीर दी। छात्रों ने नीट परीक्षा कराने वाली एजेंसी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है और कहा कि दुखद है कि लाखों...
जागरण संवाददाता, कानपुर। NEET Paper Leak Update: नीट परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर पूरे देश के छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। जगह जगह लोग धरना एवं ज्ञापन के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसी क्रम में कानपुर में हलीम डिग्री कालेज के छात्रों ने नीट परीक्षा कराने वाली एजेंसी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।
हलीम महाविद्यालय छात्रसभा के अध्यक्ष मुस्तफा फारूकी के नेतृत्व में छात्रों ने चमनगंज थाने पहुंच कर तहरीर दी। इस अवसर पर मुस्तफा फारूकी ने कहा कि जिस तरह से अब तक देश में नीट जेईई की परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता एवं सफलतापूर्वक होती थी मगर पिछले कुछ समय से पुलिस भर्ती अन्य पेपर एवं अब नीट का पेपर लीक हो गया। यह बहुत दुखद एवं लाखों छात्रों के भविष्य से खेलने वाला कार्य है।
पेपर स्थगित होने से छात्रों के मनोबल पर असर
जिस तरह से पेपर लीक हुआ एवं उसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई। उससे पूरे देश के छात्रों में रोष व्याप्त है एवं परीक्षा करने वाली एजेंसी को लेकर गुस्सा भरा हुआ है। जो छात्र अपने घर से दूर रहकर हॉस्टल में रहकर बाहर कोचिंग करके हजारों लाखों रुपए लगाकर परीक्षा की तैयारी करता है एवं उसके बाद पेपर लीक हो जाता है तथा परीक्षा स्थगित कर दी जाती है उससे उसका मनोबल बिल्कुल गिर जाता है। वह आत्महत्या तक मजबूर हो जाता है।एजेंसी पर आवश्क कार्यवाही की मांग
यहीं नहीं इससे देश -विदेश में हमारी छवि भी धूमिल होती है। अतः हमारी मांग है कि जिस तरह परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया, उसी तरह से उस पर कार्यवाही करना आवश्यक है। अतः हमारी मांग है कि परीक्षा करने वाली एजेंसी पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में शाहजेब सिद्दीकी मोहम्मद बिलाल सरफराज अली राज शुक्ला आमिर ओवैसी मुश्फिक दानिश हुजैफा उजैफ आदि लोग थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।