UPPCL: अब नहीं होगी कटौती, छठ पूजा तक मिलेगी भरपूर बिजली; फॉल्ट होते ही 10 मिनट में पहुंचेगी टीम
दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर केस्को ने अनुरक्षण माह के तहत सबस्टेशनों की मरम्मत का काम बंद कर दिया है। केस्को एमडी ने छठ पूजा तक बिजली कटौती नहीं करने के निर्देश दिए हैं। फाल्ट होने पर 300 कर्मियों को तत्काल मरम्मत के लिए तैनात किया गया है। 42 ट्राली ट्रांसफार्मर भी इमरजेंसी में बिजली सप्लाई करेंगे ।
जागरण संवाददाता, कानपुर। केस्को में अनुरक्षण माह के तहत सबस्टेशनों की मरम्मत का काम बंद कर दिया है। दीपावली पर सबस्टेशनों में पावर सप्लाई को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। छठ पूजा तक कोई शटडाउन नहीं लिया जाएगा।
फाल्ट होने पर तीन सौ कर्मियों को तत्काल मरम्मत के लिए तैनात किए गए हैं। फाल्ट होने 10 मिनट में गैंग मौके पर पहुंचेगा। इसके साथ ही 42 ट्राली ट्रांसफार्मर भी इमरजेंसी में बिजली सप्लाई करेंगे। केस्को एमडी ने छठ पूजा तक बिजली कटौती नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
छठ पूजा तक उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मिलेगी। दीपावली से पहले केस्को ने सभी सबस्टेशनों में जर्जर तार बदले के साथ ही ट्रांसफार्मरों का मेंटीनेंस का काम पूरा कर लिया था। ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने पर उसे बैलेंस करने के लिए तत्काल ट्राली ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। हर डिवीजन में दो ट्राली ट्रांसफार्मर रहेंगे। फाल्ट होने 10 मिनट में गैंग मौके पर पहुंचेगा।
इसके साथ ही सबस्टेशनों में अतिरिक्त गैंग तैनात किए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर अथवा सबस्टेशनों पर बिजली समस्या की शिकायतों को तत्काल निस्तारित किया जाएगा। सबस्टेशनों में तैनात गैंग के साथ 43 सीएनजी वाहन मुस्तैद रहेंगे। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने प्रबंध निदेशक की ओर से सभी अधिशासी अभियंताओं को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
तय समय में 34 लाख न वसूल पाया बिजली विभाग
फतेहपुर चौरासी : बिजली विभाग वसूली अभियान लगातार जारी है। अक्टूबर में बिजली विभाग की चार से पांच टीमों ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से करीब सत्रह लाख रुपये की वसूली की। जो तय लक्ष्य से 34 लाख रुपये अभी कम है।
केस्को बिजली वितरण की यह है व्यवस्था
- उपभोक्ता संख्या-7,50000
- डिवीजन संख्या-20
- सब डिवीजन-43
- सबस्टेशन-94
- पावर ट्रांसफार्मर-190
- फीडर-593
- डीटी ट्रांसफार्मर -7000
छठ पूजा तक कोई नियोजित शटडाउन नहीं रहेगा। बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अतिरिक्त बिजली कर्मियों को तैनात किया गया है। त्योहार के दौरान बिजली कटौती नहीं होगी। - सैमुअल पाल एन, प्रबंध निदेशक, केस्को
तय समय में 34 लाख न वसूल पाया बिजली विभाग
फतेहपुर चौरासी : बिजली विभाग वसूली अभियान लगातार जारी है। अक्टूबर में बिजली विभाग की चार से पांच टीमों ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से करीब सत्रह लाख रुपये की वसूली की। जो तय लक्ष्य से 34 लाख रुपये अभी कम है।अक्टूबर में बिजली विभाग की टीम ने उपभोक्ताओं से वसूली का कार्य शुरू किया था। जिसमें तीन से चार टीमें लगी थी। करीब 51 लाख रुपए का बकाया वसूलने में लगी टीमों ने उपभोक्ताओं से सत्रह लाख रुपये की वसूली की। वहीं वसूली में लगी विद्युत विभाग की टीमों ने बताया कि दीपावली त्योहार के कारण वसूली कम हो सकीं।
दीपावली के कारण किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन भी नहीं काटा गया है। जिससे उपभोक्ता दिवाली में परेशान न हों। बांगरमऊ एक्सईएन राजनाथ यादव ने बताया कि दिवाली त्योहार के कारण वसूली कम हो सकीं। वहीं 15 नवंबर तक बिजली 24 घंटे आएगी। त्योहार के बाद वसूली में तेजी आएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।