'अफसरों के नाम नोट करो, सरकार आने पर इनसे निपटा जाएगा', शिवपाल यादव के इस बयान के बाद क्यों खुश हुए सपा कार्यकर्ता
वरिष्ठ अधिकारियों को उन्होंने नसीहत देते हुए कहा सपा सरकार ने उनको नौकरी दी थी और उस समय उन्होंने पारदर्शिता के साथ नौकरी करने की शपथ ली थी। उन अधिकारियों से कहना है कि वह सीसामऊ विधानसभा का निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग दें। यदि उन्हें किसी भी अधिकारी द्वारा गड़बड़ी करने की शिकायत मिलती है तो कार्यकर्ता उनके नाम नोट करके दे।
जागरण संवाददाता, कानपुर। समाजवादी पार्टी सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की प्रत्याशी नसीम सोलंकी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय, पीपीएन मार्केट के सामने, परेड का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा की सीट हाजी मुश्ताक सोलंकी और इरफान सोलंकी की रही है। यहां की जनता वर्तमान प्रत्याशी नसीम सोलंकी को विजयी बनाकर जीत का हैट्रिक लगाएगी।
इरफान सोलंकी भाजपा की साजिश के हुए शिकार : शिवपाल
उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि विधायक इरफान सोलंकी भाजपा की साजिश का शिकार हुए हैं। नसीम सोलंकी की हिम्मत को सलाम करते हैं कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों और संकट के समय में भाजपा की आंख से आंख मिलाकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को मतदान के दिन गड़बड़ी का पता चलता है तो कार्यकर्ता मुकाबला करने को तैयार रहें।
गलती मिलने पर अफसरों के नाम नोट करें कार्यकर्ता : शिवपाल
वरिष्ठ अधिकारियों को उन्होंने नसीहत देते हुए कहा सपा सरकार ने उनको नौकरी दी थी और उस समय उन्होंने पारदर्शिता के साथ नौकरी करने की शपथ ली थी। उन अधिकारियों से कहना है कि वह सीसामऊ विधानसभा का निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग दें। यदि उन्हें किसी भी अधिकारी द्वारा गड़बड़ी करने की शिकायत मिलती है तो कार्यकर्ता उनके नाम नोट करके दे।सपा सरकार आने पर उनसे निपटा जायेगा। सपा कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो आसपास के जिलों से भी आकर विधानसभा क्षेत्र के घर-घर में जाकर मतदाताओं से आइएनडीआइ प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में मतदान करने की अपील करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।