Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में अब जर्जर स्कूलों की सुधरेगी हालत, मांगा गया एस्टीमेट- प्रधानाध्यपकों ने लिखा था अफसरों को पत्र

ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के तकनीक जांच की जाए। जिससे यह साफ हो सके कि भवन असुरक्षित है। जिससे इन भवनों में विद्यार्थियों को न बैठाया जाए। साथ ही कहा कि यदि जर्जर भवन की सूची जल्द ही विभाग की दी जाए। यदि ग्राम पंचायत या स्थानीय स्रोतों से मरम्मत का कार्य कराया जाना यदि संभव न हो तो उसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके।

By Shashank Singh Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 11 Oct 2024 09:52 PM (IST)
Hero Image
जांच के बाद आ जाएगा पूरा एस्टीमेट।

जागरण संवाददाता, औरैया। परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों की हालत अब सुधरने जा रही है। क्योंकि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभियंत्रण विभाग के अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कहा है कि वह ऐसे विद्यालयों का सर्वे करे और उनका एस्टीमेट बनाए। अगर विद्यालय में छोटा कार्य होना है तो ग्राम पंचायतों के स्रोतों से मरम्मत करवाए। अगर कोई बड़ा कार्य होना हो सके तो शासन को प्रस्ताव भेजे। जिससे उनको भवनों की हालत सुधारी जा सके।

भवनों की हालत को लेकर लिखा था पत्र 

वहीं बता दें कि वर्षा के बाद 65 विद्यालयों ने प्रधानाध्यापक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिखकर दिया कि उनके विद्यालयों के भवनों की हालत सही नहीं है और उनकी मरम्मत की जाए। जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशाषी अभियंता पत्र लिखकर कहा है कि कुछ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐसे है जिनके भवन जर्जर अवस्था में है। जिनके कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।

जांच के बाद आ जाएगा पूरा एस्टीमेट

ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के तकनीक जांच की जाए। जिससे यह साफ हो सके कि भवन असुरक्षित है। जिससे इन भवनों में विद्यार्थियों को न बैठाया जाए। साथ ही कहा कि यदि जर्जर भवन की सूची जल्द ही विभाग की दी जाए। यदि ग्राम पंचायत या स्थानीय स्रोतों से मरम्मत का कार्य कराया जाना यदि संभव न हो तो उसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कुछ विद्यालयों की शिक्षकों ने आवेदन किया था कि भवन की छत खराब या अन्य कमियां है। जिसकी मरम्मत की जाए। जिसको लेकर पत्र लिखा गया है। जांच के बाद एस्टीमेट आ जाऐगा। जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

रसोइया से रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा

संसू, जागरण. अछल्दा: गांव सलेमपुर निवासी आराधना पत्नी स्वर्गीय कृपा शंकर ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोईया है। गांव के प्रदीप ने आठ अक्टूबर को रास्ता घेरकर कहा कि अगर नौकरी करनी है तो 500 रुपए प्रति माह देना पड़ेगा।

अन्यथा नौकरी नहीं कर पाओगी अशोभनीय गाली देते हुए। आयेदिन आरोपित धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें