UP News: सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर बोले- केंद्र में मंत्री बनने की हरी झंडी मिल चुकी, शपथ लेना बाकी
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के यूपी सरकार में मंत्री बनने की चर्चाओं ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी। जिसके बाद राजभर ने कहा था कि सात नवंबर तक सब साफ हो जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 05 Nov 2023 08:12 AM (IST)
जागरण टीम, कानपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि केंद्र सरकार से मंत्री बनने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है, बस शपथ लेना बाकी रह गया है। वह शनिवार को औरैया में ग्राम पंचायत उसरारी के मजरा प्रतापपुर में आयोजित महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले कन्नौज में उन्होंने कहा कि कहा कि सपा में ‘वाई’ को अधिकार और ‘एम’ को नफरत मिलती है। उनका आशय ‘वाई’ से यादव और ‘एम’ से मुस्लिम का था। उसरारी के प्रधान संत नायक ने वंचित शोषित महासम्मेलन का आयोजन किया था। यहां राजभर ने कहा कि बेटा-बेटी को स्कूल न भेजने वाले अभिभावकों के लिए जेल भेजने का कानून बनवाऊंगा। आइएनडीआइए पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ठगबंधन है।
इससे हटकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद प्रधानमंत्री बनना चाह रहे हैं। चाचा शिवपाल सिंह यादव भाजपा के हैं, यह बात उनके ही भतीजे पूर्व मुख्यमंत्री कह चुके हैं। औरैया जाते समय कन्नौज में ठठिया चौराहे पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सपा सरकार के दौरान थानों और तहसीलों में केवल उनके ही लोग विराजमान थे। सपा में खुद रहने की बात पर उन्होंने कहा कि कीचड़ की सफाई करनी है तो कीचड़ में उतरना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली के इन पांच रिकॉर्ड्स को तोड़ना बेहद मुश्किल, गेंदबाजी में भी कर चुके हैं अनोखा कारनामा
यह भी पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली-NCR में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर, AQI 480 के पार; गैस चैंबर बनी राजधानी में सांसों पर संकट