Move to Jagran APP

Kanpur: दीवाली की रात जलते दीपक से घर में लगी आग, ऑटोमेटिक गेट लॉक होने से व्यवसायी दंपती की मौत, नौकरानी ने भी तोड़ा दम

कानपुर में एक घर में आग लगने से बिस्किट व्यापारी संजय श्याम दासानी उनकी पत्नी कनिका और नौकरानी की दम घुटने से मौत हो गई। घर के मंदिर में जल रहे दीपक से आग लगी। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। व्यापारी का बेटा हर्ष दोस्तों के साथ बाहर था जिससे उसकी जान बच गई।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 01 Nov 2024 01:38 PM (IST)
Hero Image
बिस्किट व्यापारी संजय श्याम दासानी उनकी पत्नी और नौकरानी की दम घुटने से मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, कानपुर। काकादेव स्थित पांडू नगर एच 1 ब्लॉक में मंदिर में जल रहे दीपक से घर में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। लेकिन हादसे के वक्त घर में सो रहे बिस्किट व्यापारी संजय श्याम दासानी उनकी पत्नी और नौकरानी की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। 

घर के मंदिर में जलाया था दीपक

पांडू नगर एच-1 ब्लॉक निवासी संजय श्याम दासानी की पारले-जी बिस्कुट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी है। उनके परिवार में पत्नी कनिका और बेटा हर्ष है। स्वजन ने बताया कि गुरुवार को दीपावली की पूजा करने के बाद वह पत्नी कनिका के साथ सो गए। इस दौरान घर के मंदिर में दीपक जल रहा था। देर रात करीब तीन बजे मंदिर में रखे दीपक से घर में आग लग गई। 

आग की लपटें देखकर उनके भाई कमलेश ने दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन हादसे के वक्त घर में सो रहे संजय उनकी पत्नी कनिका और नौकरानी छवि निवासी नारामऊ बिठूर बेसुध मिली। परिजनों ने पुलिस की मदद से उन्हें सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। 

थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि मंदिर में रखे दीपक की वजह से घर में आग लगी थी, जिस पर दमकल ने काबू पा लिया था। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह से दम घुटने से व्यापारी उनकी पत्नी और नौकरानी की दम घुटने से मौत हुई है। फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

ऑटोमेटिक गेट की वजह से कमरे से नहीं निकल सके

पुलिस ने बताया कि व्यवसायी के घर में ऑटोमेटिक गेट लगा हुआ था और वुडन का काम हुआ था। देर रात मंदिर में रखे दीपक से पहले पर्दे में आग लगी। घर में वुडन वर्क और फाल सीलिंग होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। 

वहीं, आग की वजह से ऑटोमेटिक गेट ने काम करना बंद कर दिया, जिससे आग लगने के बाद वह लोग घर के बाहर नहीं निकल सके, जिस कारण दम घुटने से सभी की मौत हो गई।

बेटे की बची जान 

परिजनों ने बताया कि व्यवसायी संजय श्याम दासानी का बेटा हर्ष रात को दोस्तों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए गया था। हादसे के वक्त वह घर पर नहीं थे। जिस कारण उनकी जान बच गई।

यह भी पढ़ें: बेटे-बहू की हत्या में मां और मामा गिरफ्तार, इरादा पानी में डुबोकर मारने का था, लेकिन नहीं मिली जगह… फिर रची साजिश

यह भी पढ़ें: UP News: फ्लाईओवर पर बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में 25 फीट नीचे गिरा युवक, दो की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।