Move to Jagran APP

Kanpur Crime: तेज आवाज में डीजे बजाने से रोका तो दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा, केस दर्ज

नवाबगंज में होली पर तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकना पिता पुत्र को महंगा पड़ गया। दबंगों ने पिता पुत्र को पीटकर घायल कर दिया और भाग निकले। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। नवाबगंज के सुखऊपुरवा निवासी सुरेश सिंह का आरोप है कि इलाके में रहने वाले विमल गौतम साहिल और मोनू गौतम घर के बाहर तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 26 Mar 2024 12:47 AM (IST)
Hero Image
Kanpur Crime: तेज आवाज में डीजे बजाने से रोका तो दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा, केस दर्ज
जागरण संवाददाता, कानपुर। नवाबगंज में होली पर तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकना पिता पुत्र को महंगा पड़ गया। दबंगों ने पिता पुत्र को पीटकर घायल कर दिया और भाग निकले। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

नवाबगंज के सुखऊपुरवा निवासी सुरेश सिंह का आरोप है कि इलाके में रहने वाले विमल गौतम, साहिल और मोनू गौतम घर के बाहर तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। आप है कि जब उन्होंने विरोध जताते हुए उन्हें मना किया।

इस पर तीनों ने मिलकर उन्हें पीट दिया शोर सुनकर जब बेटा रोहित बचाने पहुंचा तो उसको भी मारापीटा। मोहल्ले के लोग दौड़े तो आरोपित धमकाते हुए भाग निकले पीड़ित पिता पुत्र ने आरोपितों के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दी। नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बताया कि तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -

EVM 2024 : आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, अगर EVM खराब है तो कांग्रेस की जहां-जहां सरकार है तो दें इस्तीफा

कानपुर-बुंदेलखंड की 10 सीटों का चुनावी रण हुआ रोमांचक, दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर; अखिलेश ने संभाला मोर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।