Move to Jagran APP

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री आज से शुरू, पढ़ें कितना होगा मूल्य

India Bangladesh Test Match भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री आज से शुरू हो रही है। बुक माय शो पर 200 से 5000 रुपये तक के टिकट उपलब्ध होंगे। दो दिन बाद शहर और कई जिलों में टिकट काउंटर से ऑफलाइन टिकट भी मिलेंगे। बता दें पहली बार इंटरनेशनल मैच के लिए टिकट 10 दिन पहले बिकेगी।

By Ankush Kumar Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 17 Sep 2024 07:53 AM (IST)
Hero Image
भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए आनलाइन टिकट बिक्री आज से शुरू
जागरण संवाददाता, कानपुर। 27 सितंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के टिकट बिक्री की शुरुआत मंगलवार शाम से बुक माई शो पर आनलाइन माध्यम से होगी। इस बार टेस्ट मैच में 200 से लेकर पांच हजार रुपये तक के टिकट होंगे। जिन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट काउंटर से क्रिकेट प्रेमी खरीद सकेंगे। ऑफलाइन टिकट बिक्री की शुरुआत स्टेडियम के साथ कई जिलों में खुलने वाले टिकट काउंटर के जरिये दो दिन बाद शुरू की जाएगी।

उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर और कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता ने सोमवार को ग्रीनपार्क में टेस्ट मैच के टिकट का प्रारूप जारी कर टिकट बिक्री की घोषणा की। वेन्यू डायरेक्टर ने कहा कि पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री 10 दिन पहले से शुरू की जा रही है।

स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शकों के लिए सबसे कम 200 रुपये में बी गर्ल्स और 300 रुपये में बी जनरल स्टैंड के टिकट होंगे। वहीं, सर्वाधिक मूल्य पांच हजार में वीआइपी पवेलियन के टिकट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों को खाने-पीने का समान बाजार मूल्य पर मिलेगा। टेस्ट मैच शहर के स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मूकबधिर बच्चों को निश्शुल्क दिखाया जाएगा।

इस प्रकार रहेगी व्यवस्था

स्टैंड प्रवेश गेट नंबर मूल्य (एक दिन) मूल्य (पांच दिन)

पवेलियन बालकनी 1- परमट मंदिर की ओर से 1500 6000

पवेलियन ग्राउंड 1- परमट मंदिर की ओर से 1500 6000

पवेलियन बालकनी ए 1- परमट मंदिर की ओर से 2000 6000

बी जनरल 4- डीएवी कालेज रोड 300 1000

बी गर्ल्स 5-डीएवी कालेज रोड 200 700

सी बालकनी 6-डीएवी कालेज रोड 500 2000

सी स्टाल 6-डीएवी कालेज रोड 400 1600

डी चेयर 8- परमट मंदिर रोड से 600 2400

दिव्यांगजन गैलरी 8- परमट मंदिर रोड से 600 2400

ई-पब्लिक 9-परमट मंदिर रोड से 300 1000

वीआइपी पवेलियन 10-परमट मंदिर रोड से 2000 8000

वीआइपी पवेलियन 10-परमट मंदिर रोड से 5000 20000

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN: Virat Kohli लगाएंगे बांग्लादेशी बॉलर्स की क्लास! चेन्‍नई में निशाने पर होंगे 3 बड़े रिकॉर्ड

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN Test Series: जल्‍द होगा सीरीज का आगाज, शेड्यूल, स्‍क्वॉड से लेकर लाइव स्‍टीमिंग तक सब पढ़ें एक क्लिक में

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।