कानपुर : 34 लाख के फ्राड में बैंक कर्मियों को नोटिस, पंजाब नेशनल बैंक की माला रोड शाखा पर शिकंजा
11 april 2022 Kanpur news Today माल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में आरटीजीएस के जरिये हुए फ्राड के मामले में बैंक प्रबंधन ने सहायक प्रबंधक सहित आरटीजीएस करने वाले दो कर्मचारियों को नोटिस जारी कर पूछताछ की है ।
By Abhishek VermaEdited By: Updated: Mon, 11 Apr 2022 12:03 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। पंजाब नेशनल बैंक की माल रोड शाखा से 34 लाख रुपये के हुए फ्राड के मामले में बैंक ने तीन अधिकारियों, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जनवरी 2022 को हुए इस फ्राड में बैंक ने फर्जी फोन काल पर 34 लाख रुपये का आरटीजीएस कर दिए थे।
हालांकि आरटीजीएस करने के दौरान ही फ्राड पकड़ में आने की वजह से 19 लाख रुपये बचा लिए गए थे। 17 जनवरी 2022 को पंजाब नेशनल बैंक की माल रोड शाखा में एक फ्राड हुआ था। शाम को जब बैंक कर्मी घर जाने लगे, उसी समय सहायक महाप्रबंधक के पास फोन आया। उसने अपना परिचय माल रोड की दो पहिया वाहन के शोरूम के मालिक के रूम में दिया। इस पर दो कर्मचारी जो बाहर जा रहे थे, उन्हें रोक कर उनसे आरटीजीएस कराना शुरू किया गया।
इसी बीच चीफ मैनेजर ने पकड़ा कि जिस नंबर से फोन आया है वह इस बाइक शोरूम के मालिक का नहीं है। बाइक शोरूम के मालिक को फोन कर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से ऐसे किसी भी आरटीजीएस के लिए नहीं कहा गया। बैंक अधिकारी जो आरटीजीएस कर चुके थे, उन्हें रोकने के प्रयास हुए। इसमें 19 लाख रुपये तो रुक गए लेकिन 15 लाख चले गए। अब बैंक प्रबंधन ने आरटीजीएस करने वाले दोनों कर्मचारियों के साथ सहायक महाप्रबंधक को भी नोटिस जारी कर इस गड़बड़ी के संबंध में पूछा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।