कमिश्नरेट पुलिस ने शुरू की सराहनीय पहल, बोली- गुड मॉर्निंग कानपुर...
कानपुर में पुलिस ने अच्छी पहल की शुरुआत करते हुए मॉर्निंग वॉकर्स से गुड मार्निंग करते हुए फूल देकर सुरक्षा का अहसास कराया। पुलिस द्वारा इस अभियान का आरंभ गुड मॉर्निंग कानपुर नाम से किया गया है ।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Thu, 01 Jul 2021 01:31 PM (IST)
कानपुर, जेएनएन। गुड मॉर्निंग कानपुर..., अक्सर एफएम रेडियाे पर सुनाई देने वाली ऐसी बोली अब पुलिस भी बोलती नजर आएगी। पार्कों और फुटपाथ पर मॉर्निंग वॉक करने वालों से पुलिस गुड मार्निंग करने के साथ फूल भेंट करेगी और सुरक्षा का अहसास कराएगी। शहर में गुरुवार की सुबह से इस अभियान का शुभारंभ कर दिया, जिसका नाम गुर्ड मार्निंग कानपुर... रखा गया है। प्रमुख स्थानों पर सादी वर्दी में खड़े पुलिस कर्मियों ने लोगों को फूल देकर सुरक्षा का अहसास कराया है।
कानपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर रोजाना हजारों लोग सुबह टहलने या पार्कों में व्यायाम करने के लिए निकलते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बुधवार को तीनों जोन के डीसीपी को जिम्मेदारी दी थी। इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक करके लोगों की समस्याओं का पता लगाने के लिए कहा था। किसी ने पार्किंग में खड़े वाहनों की सुरक्षा की बात कही तो किसी ने बेसहारा जानवरों को हटवाने की मांग की थी।
गुरुवार सुबह ही डीसीपी के निर्देश पर विभिन्न थानों की पुलिस ने पार्कों व मॉर्निंग वॉक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी। एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने कंपनी बाग चौराहे पर और गंगा बैराज पर टहलने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर सुरक्षा प्रदान करने का विश्वास भी दिलाया। एसीपी ने बताया कि मॉर्निंग वॉक के दौरान वृद्ध, महिलाओं और बच्चों से बात की गई। लोगों को फूल देकर गुड मॉर्निंग कानपुर कहा गया। साथ ही बताया गया है कि सादे कपड़ों में सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात है, जो सुरक्षा के लिए मुस्तैद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।