बदली संरचना : अब कमिश्नरेट का हुआ कानपुर आउटर, अब होंगे चार जोन, 14 सर्किल और 49 थाने
कानपुर पुलिस में आउटर का अस्तित्व समाप्त करके कमिश्नरेट में समाहित होने के बाद चार जोन बांटे गए हैं और अब 14 एसीपी के कार्यक्षेत्र में 49 थानों को समाहित किया गया है। हालांकि इसमें तीन महिला थानों को फिलहाल अलग रखा गया है।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2022 11:59 AM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद रविवार को कानपुर आउटर का कानपुर कमिश्नरेट में विलय कर दिया गया। शासन ने जो आदेश जारी किया है, उसमें आउटर की अवधारणा पूरी तरह से समाप्त कर दी गई है। वहीं कमिश्नरेट में अब ग्रामीण जैसा भी कुछ नहीं होगा, बल्कि जिले को चार जोन में बांटा गया है। मध्य जोन को छोड़कर अन्य तीनों जोन में शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को समाहित किया गया है।
शासन ने कमिश्नरेट और आउटर के विलय का जो आदेश जारी किया है, उसमें कमिश्नरेट की नई संरचना का भी जिक्र किया गया है। इसके मुताबिक कानपुर कमिश्नरेट में अब 49 थाने होंगे। अगर कानपुर आउटर के तीन महिला थाने भी क्रियाशील रहेंगे तो कुल थानों की संख्या 52 होगी। हालांकि पुलिस महानिदेशक कार्यालय से नई संरचना की जो सूची जारी हुई है, उसमें कानपुर में स्थित तीनों महिला थानों का जिक्र नहीं है।
नई व्यवस्था में पूर्वी, दक्षिण, पश्चिम के साथ ही एक नया मध्य जोन भी बनाया गया है। कमिश्नरेट में अब चार जोन, 14 सर्किल और 49 थाने होंगे। पूर्वी जोन में चार सर्किल और 13 थाने, पश्चिम जोन में तीन सर्किल और 10 थाने, दक्षिण जोन में तीन सर्किल और 12 थाने, जबकि मध्य जोन में चार सर्किल और 14 थानों को रखा गया है।
आउटर का अस्तित्व हुआ समाप्त कमिश्नरेट में अब चार जोन
पूर्वी जोन एसीपी कोतवाली : कोतवाली, फीलखाना, मूलगंज, महिला थाना
एसीपी कलक्टरगंज : कलक्टरगंज, हरबंशमोहाल, बादशाहीनाका
एसीपी छावनी : छावनी, रेल बाजार, जाजमऊ एसीपी चकेरी : चकेरी, महाराजपुर, नर्वल पश्चिमी जोन एसीपी पनकी : पनकी, सचेंडी, अर्मापुर एसीपी कल्याणपुर : कल्याणपुर, रावतपुर, बिठूर एसीपी बिल्हौर : बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन
दक्षिण जोन एसीपी बाबूपुरवा : बाबूपुरवा, किदवईनगर, जूही, गोविंदनगर एसीपी नौबस्ता : नौबस्ता, बर्रा, गुजैनी, हनुमंत विहार, एसीपी घाटमपुर : घाटमपुर, सजेती, बिधनू, साढ़ मध्य जोन एसीपी कर्नलगंज : कर्नलगंज, ग्वालटोली, कोहना, नवाबगंज एसीपी सीसामऊ : सीसामऊ, बजिरया, चमनगंज
एसीपी अनवरगंज : अनवरगंज, बेकनगंज, रायपुरवा एसीपी स्वरूपनगर : स्वरूपनगर, काकादेव, फजलगंज, नजीराबाद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।