UP Politics: सीसामऊ विधासभा सीट पर सपा चलेगी पीडीए दांव, 137 बूथों पर युवा टीम का गठन
UP Assembly By Election सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इरफान सोलंकी का दोष सिद्ध होने के बाद अब सीट पर उपचुनाव होना है। सपा सीट पर कब्जा बनाए रखना चाहती है इसलिए पीडीए पर दांव लगा सकती है। इस महीने के अंत में पीडीए सम्मेलन का भी आयोजन होना है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भी आएंगे।
जागरण संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ विधानसभा सीट के उप चुनाव में भी समाजवादी पार्टी अपना पीडीए दांव खेलने की तैयारी में है। प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल इस महीने के अंतिम सप्ताह में सीसामऊ क्षेत्र में प्रस्तावित पीडीए सम्मेलन में शामिल होंगे।
सपा कार्यकारिणी की बैठक में महानगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि कार्यकर्ता पिछडा, दलित और अल्पसंख्यक एकजुटता को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करें।
महानगर पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष, फ्रंटल अध्यक्ष और सेक्टर इंचार्जों की बैठक शनिवार की शाम पार्टी के नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में शुरू हुई।
नेताओं ने बताया कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के 15 वार्डों में पीडीए टीम के अध्यक्ष का मनोनयन और 137 बूथ पर युवा टीम का गठन किया गया है। अब सीसामऊ सीट पर होने वाले चुनाव में पीडीए एकजुटता दिखानी होगी। बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया।
137 बूथ पर किया गया युवा टीम का गठन
इसे भी पढ़ें: सपा में छिड़ा घमासान, विधायक और महानगर अध्यक्ष के तीखे बयानों से गरमाई राजनीति; बैठक में सामने आया मनमुटाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।