कानपुर 'दृश्यम कांड' में एकता गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, फिर भी क्यों अनसुलझे हैं सवाल?
Ekta Gupta Murder Case इन दिनों सुर्खियों में बने कानपुर में एकता गुप्ता हत्याकांड में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। अब सैंपल की जांच के लिए विशेषज्ञों को भेजे जा रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक शव के रूप में केवल कंकाल मिला था जिससे मौत का कारण पता लगाना कठिन है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। एकता गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अब नमूने जांच के लिए विशेषज्ञों को भेजने की तैयारी है। डाक्टरों के मुताबिक शव के रूप में केवल कंकाल मिला था, जिससे मौत का कारण पता लगाना कठिन है। जब शव बरामद किया गया था तब गले में केवल रस्सी लिपटी मिली थी।
एकता के कंकाल का पोस्टमार्टम रविवार देर शाम तीन डाक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किया। पैनल में डा. आलोक मिश्रा स्कूल हेल्थ डिस्पेंसरी, डा. अभिषेक सिंह बिल्हौर सीएचसी, डा. मनीषा शुक्ला बिधनू सीएचसी शामिल रहे। प्रक्रिया के दौरान घटनास्थल पर मिले कंकाल को सुरक्षित कर विशेषज्ञों की राय के लिए भेजा गया है।
गले में बंधी हुई थी रस्सी
परिवारीजनों का दावा है कि एकता के कंकाल में गले में एक रस्सी बंधी हुई मिली थी, जिससे उसकी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हो रही है। फोरेंसिक विशेषज्ञों के मुताबिक कंकाल से बहुत अधिक निष्कर्ष की गुंजाइश नहीं होती है। गला दबाने से गले की हायड बोन टूट जाती है। यह हड्डी कार्टिलेज की बनी होती है। अगर शव को तीन चार महीने गाड़ दिया जाए तो यह हड्डी भी गल जाती है, जिससे इसके टूटने को लेकर पता नहीं चल पाता है।
पुलिस से भिड़ा हत्यारोपित
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपित के शहर पहुंचने की जानकारी मिली तो टीम सक्रिय हो गई। सिविल ड्रेस में टीम के दो दारोगा ने जब एक बस अड्डे से पकड़ा तो वह उनसे भिड़ गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।