Praveen Togadia Statement अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर विश्व के प्रत्येक हिंदू की आस्था और समर्पण का प्रतीक है। अब मथुरा और काशी में भी भव्य मंदिर बनेगा। ज्ञानवापी में भव्य शिव मंदिर था। वहां शिवलिंग की अविलंब पूजा शुरू होनी चाहिए। ये बातें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया में कस्बे में रुकने के दौरान कहीं।
संवाद सहयोगी, बिल्हौर। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर विश्व के प्रत्येक हिंदू की आस्था और समर्पण का प्रतीक है। अब मथुरा और काशी में भी भव्य मंदिर बनेगा। ज्ञानवापी में भव्य शिव मंदिर था। वहां शिवलिंग की अविलंब पूजा शुरू होनी चाहिए।
ये बातें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया में कस्बे में रुकने के दौरान कहीं।
कानपुर से रसूलाबाद जाते समय सोमवार दोपहर कस्बे के कृष्णानगर में बिल्हौर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बोधराज सिंह भदौरिया के घर पर रुके प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि विश्व के सभी सनातन धर्मावलंबियों को प्रत्येक सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। जिससे प्रभु राम की कृपादृष्टि सपरिवार बनी रहती है।
गांव में हनुमान चालीसा केंद्र की जाएगी स्थापना
अब रामराज्य की परिकल्पना के तहत हिंदुओं की समृद्धि के लिए देश के हर शहर, मोहल्ले व गांव में हनुमान चालीसा केंद्र की स्थापना की जाएगी। जहां प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। चार माह में नौ हजार केंद्र खोले जा चुके हैं। एक वर्ष में एक लाख केंद्र खोलने का लक्ष्य है।
हनुमान चालीसा केंद्र के माध्यम से गरीबों को निश्शुल्क उपचार, खाद्यान्न, कानूनी सलाह, रोजगार में मदद का कार्य किया जाएगा। जलपान व भोजन के बाद वह रसूलाबाद के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उधौनिवादा व मकनपुर में भी उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर हितेश भदौरिया, अमित तिवारी, राजकुमार, अजीत सिंह, आशीष सिंह, अविरल शुक्ला, कल्लू मिश्रा, गिरीश वर्मा मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: मायावती को रामदास आठवले ने दिया बड़ा ऑफर, NDA गठबंधन के साथ UP में चुनाव लड़ेगी RPI; भाजपा से की इन सीटों की मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।