Kanpur में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र बनाने की तैयारी, DM Vishak Ji Iyer ने शासन को लिखा पत्र
कानपुर में अंतरराष्ट्रीय उद्यम प्रदर्शनी केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर डीएम विशाख जी अय्यर ने शासन को पत्र लिखा है। उप मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री के समक्ष उद्यमियों ने मांग उठाई थी। इससे शहर के उद्यमियों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जा सकेगा।
By Nitesh MishraEdited By: Updated: Sun, 04 Sep 2022 03:55 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। शहर में अंतरराष्ट्रीय उद्यम प्रदर्शनी केंद्र बनाने की कवायद शुरू हो गई है। उद्यमियों के सुझाव को ध्यान में रखकर एक ऐसा केंद्र बनाने की तैयारी है, जहां शहर के उद्यमियों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जा सके और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्सपो का आयोजन हो सके।
जिलाधिकारी विशाख जी ने एमएसएमई विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि निर्यात को दोगुणा करने के लिए एक्सपो सेंटर बनाया जाना जरूरी है।
शहर के उद्यमियों की एक्सपो सेंटर निर्माण की मांग पूरी होने की संभावना बढ़ गई है। उद्यमियों की मांग को देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने अपने स्तर से पहल की है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव एमएसएमई को पत्र लिखकर कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं प्रभारी मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर के हाल में हुए दौरे के दौरान उद्यमियों ने अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन केंद्र बनाए जाने की मांग उठाई थी।
शहर से हर साल 9500 करोड़ रुपये का निर्यात किया जा रहा है। इसे 2025-26 तक बढ़ाकर 19500 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है। यहां से लेदर उत्पादों का बड़े पैमाने पर निर्यात किया जा रहा है। उद्यमियों का मानना है कि जब अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र बन जाएगा तो यहां एक्सपो मार्ट, ट्रेड फेयर का आयोजन करना संभव होगा।इसका फायदा सभी उद्यमियों को मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस तरह का केंद्र बनाने को लेकर दोनों मंत्रियों ने भी उद्यमियों को सकारात्मक आश्वासन दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।