कानपुर में जितिन प्रसाद बोले- पनकी नहर पर बनेगा पुल, शुक्लागंज की सड़क ने किया खुश और पनकी रोड ने बिगाड़ा मूड
कानुपर में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पनकी नहर पर पुल बनेगा। उन्होंने विधायक नीलिमा कटियार के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। इस दौरान वह शुक्लागंज की सड़क से खुश दिखे। तो पनकी की खराब सड़क देख उनका मूड खराब हो गया है।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh MishraUpdated: Mon, 31 Oct 2022 08:39 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। पनकी नहर पर रतनपुर छठ पूजा स्थल के पास पक्का पुल बनाया जाएगा। कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार के प्रस्ताव पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को पुल निर्माण का आदेश दिया है।
पुल बनने से छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा साथ ही आस-पास की बड़ी आबादी को आने-जाने के लिए पांच किमी का लंबा चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। भाजपा विधायक नीलिमा कटियार ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को बताया कि रतनपुर छठ पूजा स्थल के पास पनकी नहर पर पुल बनाने की आवश्यकता है।
रतनपुर गंगागंज क्षेत्र में कई सरकारी एवं निजी आवासीय कालोनियां विकसित हो गई हैं। लाखों लोग इस क्षेत्र में निवास कर रहे हैं। रतनपुर, गंगागंज, शताब्दी नगर, गंभीरपुर, कपली के निवासियों को कल्याणपुर व कानपुर नगर के क्षेत्रों में आने -जाने के लिए घूमकर जाना पड़ता है।
अगर पुल का निर्माण हो जाता है तो पांच किमी की दूरी कम तय करनी होगी। इस पुल के बनने से बारा सिरोही में नए शिवली से भी यह इलाका जुड़ जाएगा। मंत्री ने विधायक के प्रस्ताव को तुरंत स्वीकृत करते हुए अधिकारियों से कहा कि पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करा कर भेजें।
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार को विभागीय समीक्षा करने पहुंचे तो जाजमऊ पुल का रास्ता छोड़कर अचानक शुक्लागंज पहुंच गए। यहां पुल के पास लंबा पैचवर्क देखकर खुश दिखे लेकिन पनकी रोड के निर्माण में हुई लापरवाही ने मूड बिगाड़ दिया। उन्होंने चीफ इंजीनियर को मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार को विभागीय कामकाज की समीक्षा करने के लिए सर्किट हाउस पहुंचे। उन्हें बताया गया था कि शुक्लागंज पुल के पास सड़क बेहद क्षतिग्रस्त है। अपना रूट बदलकर शुक्लागंज पहुंचे मंत्री को जब सड़क गड्ढा मुक्त मिली तो उन्होंने इंजीनियरों की पीठ थपथपाई।
चीफ इंजीनियर परवेज अहमद ने बताया कि सड़क का निर्माण मरम्मत की मद से कराया गया है। इस पर मंत्री ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। विधायक ने खोली पोल भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सर्किट हाउस में मंत्री को बताया कि पनकी रोड पर भाटिया तिराहे से कल्याणपुर तक सीसी रोड कुछ महीने बाद ही उखड़ने लगी है।पनकी रोड पहुंचे मंत्री ने सड़क का हाल देखकर नाराजगी जताई और अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।