Move to Jagran APP

वाट्सएप ग्रुप पर बनाते थे कस्टमर, ऑन डिमांड भेजते थे कॉल गर्ल और प्ले ब्वॉय

पुलिस ने वाट्स ग्रुप पर संचालित सेक्स रैकेट का किया भांडाफोड़, तीन युवकों को पकड़ा।

By AbhishekEdited By: Updated: Mon, 05 Nov 2018 10:51 AM (IST)
Hero Image
वाट्सएप ग्रुप पर बनाते थे कस्टमर, ऑन डिमांड भेजते थे कॉल गर्ल और प्ले ब्वॉय
कानपुर (जागरण संवाददाता)। शहर में भी दिल्ली और मुंबई की तरह हाईटेक तरीके से संचालित सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ पुलिस ने किया है। वाट्स ग्रुप पर लोगों को जोडऩे के बाद ऑफर देकर कस्टमर बनाने और फिर ऑन डिमांड कार्ल गर्ल या प्ले ब्वॉय भेजने का धंधा शहर में भी चल रहा था। रेल बाजार पुलिस ने इस धंधे से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।
इस तरह बनाते थे कस्टमर
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि कि वह पहले कोचिंग सेंटरों से छात्र-छात्राओं के बायो-डाटा से उनके माता-पिता के मोबाइल नंबर एकत्र करते थे। इन नंबरों को वह अपने बनाए वाट्स एप ग्रुप में जोड़ते थे, फिर ग्रुप में अश्लील तस्वीरें व वीडियो भेजते थे। इन्हें देखकर ज्यादातर अभिभावक पुरुष व महिला ग्रुप से लेफ्ट कर जाते थे। लेकिन कुछ महिला व पुरुष ग्रुप से जुड़े रहते थे और रिप्लाई करते। इसके बाद वह उन्हें कस्टमर बनाते थे। महिला की डिमांड पर प्ले ब्वॉय और पुरुष की डिमांड पर कॉल गर्ल भेजते थे। उनके ज्यादातर कस्टमर नौकरीपेशा पुरुष और अकेले रहने वाली गृहणी महिलाएं थीं।
किंग्स ऑफ काकादेव नाम से था वाट्सएप ग्रुप
रेलबाजार पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले तीन लोगों को पकड़ा है, जिसमें एक नेपाल का भी युवक शामिल है। काकादेव निवासी कोचिंग में सुपरवाइजर मोहित शुक्ला, सूरज सिंह व नेपाल निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है। संदीप काकादेव में किराए पर रह रहा था। तीनों किंग्स आफ काकादेव नाम से वाट्स एप ग्रुप बनाकर सेक्स रैकेट चला रहे थे। ऑन डिमांड कॉल गर्ल या प्ले ब्वॉय भेजने के एवज में तीन से पांच हजार रुपये तक लेते थे। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस रैकेट में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है, मोहित ही इस सेक्स रैकेट का मास्टर माइंड है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।