Raju Srivastav Passes Away: कवि पिता बलई काका के बेटे राजू ने खूब रोशन किया कानपुर का नाम, असल नाम था सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
Raju Srivastav Death News कानुपर के किदवई नगर के नयापुरवा में रहने वाले राजू श्रीवास्तव के पिता बलई काका उन्नाव कलेक्ट्रेट में कर्मी और कवि थे। उनके साथ कवि सम्मेलन के मंच पर जाते जाते राजू भी स्टैंडअप कामेडी करने लगे और किस्मत आजमाने मुंबई चले गए।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 02:33 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। Raju Srivastav Death News : कानपुर में चर्चित कवि बलई काका के बेटे राजू श्रीवास्तव ने देश दुनिया में हस्य कलाकार के रूप में शोहरत हासिल की थी। पिता बलई काका के कवि होने से राजू के रग-रग में कला रचती बसती थी। इसका भरपूर फायदा भी उन्होंने उठाया और अपनी जन्मभूमि कानपुर का नाम खूब रोशन किया। कला के पारखी लोग उनकी तारीफ के पुल बांधते नहीं थकते हैं।
असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
राजू Raju Srivastav के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव उर्फ बलई काका उन्नाव में कलेक्ट्रेट में कर्मचारी रहे। उनका परिवार नयापुरवा किदवईनगर में रहता है और राजू का जन्म 25 दिसंबर, 1963 को हुआ था। मां सरस्वती श्रीवास्तव ने उन्हें बचपन से ही कुछ अलग और बेहतर करने की सीख दी। पिता बलई काका कवि सम्मेलन के मंचों पर जाते थे, जहां से राजू को स्टैंडअप कामेडियन की प्रेरणा मिली। राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है, जो कम ही लोग जानते हैं।
देखे बड़े उतार-चढ़ाव
राजू Raju Srivastav ने अपनी जिंदगी में बड़े उतार-चढ़ाव देखे। एक समय था जब कामेडियन को उतना तवज्जो नहीं मिलती थी। सिर्फ जानी लिवर ही ऐसे थे, जिन्हें देखकर साहस मिलता था। भले शो करने में 50 से 100 रुपये ही मिले, लेकिन मायूस नहीं हुए। मुंबई जाने के बाद आॅटो भी चलाया लेकिन उनके कदम डगमगाए नहीं अौर आखिर सफल कॉमेडियन बनकर कानपुर का नाम रोशन किया।लखनऊ की शिखा से हुई शादी Raju Srivastav Family
राजू की कामयाबी में उनकी पत्नी का भी काफी अहम योगदान रहा है। राजू श्रीवास्तव Raju Srivastav Wife ने 1 जुलाई 1993 को लखनऊ की शिखा से शादी की थी। राजू के परिवार में पत्नी शिखा और दो बच्चे अंतरा और आयुष्मान हैं। राजू की तंगहाली के समय पत्नी शिखा ने कभी मायूस नहीं होने दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।