राशन कार्ड E-KYC को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन? यहां मिलेंगे आपके हर सवाल के जवाब, अंतिम तिथि भी हुई क्लियर
राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। अगर किसी की अंगुलियों की छाप नहीं मिल रही है तो उनके लिए अलग रजिस्टर बनेगा। बीमार और वृद्धों को प्राथमिकता के आधार पर राशन मिलेगा। राशन में अनियमितता करने वाले कोटेदारों पर कार्रवाई होगी। सरकारी नौकरी और इनकम टैक्स देने वालों के राशन कार्ड नहीं बनते लेकिन वे फैमिली कार्ड बनवा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, कानपुर। राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी करना जरूरी है। ई-केवाईसी की दौरान अगर किसी की अंगुलियों की छाप नहीं मिल रही तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनके लिए अलग रजिस्टर बनेगा। बीमार व वृद्धों को प्राथमिकता के आधार पर राशन वितरण किया जाएगा।
ये बातें जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बुधवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में पाठकों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि राशन में अनियमितता करने वाले कोटेदारों की जांच करा कार्रवाई की जाएगी। सरकारी नौकरी, इनकम टैक्स देने वालों के राशन कार्ड नहीं बनते, वे फैमिली कार्ड बनवा सकते हैं। पेश हैं पूछे गए सवाल और उनके जवाब...
- ईएसआइ अस्पताल में कार्य करता था। अब सेवानिवृत्त हूं। राशन कार्ड नहीं बन रहा है। -राजेश सिंह जाजमऊ
- दूसरे के राशन कार्ड में मेरा आधार कार्ड चढ़ा है। उसे निरस्त कराने के लिए क्या करना होगा। -विजय कुमार, सिंहपुर
अपना आधार कार्ड तथा जिसके राशन कार्ड में यूनिट दर्ज है, उसका ब्योरा भेज दें। राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।
- विश्व बैंक कालोनी में कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। -भुवन जोशी, विश्वबैंक बर्रा
- तिरवा का राशन कार्ड बना है। यहां कोटेदार राशन कम दे रहा है। -पुष्पेंद्र यादव, कल्याणपुर
निरीक्षक को भेजकर जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- पत्नी का राशन कार्ड में नाम बढ़वाना है। उनका नाम प्रयागराज मायके के राशन कार्ड में चढ़ा है। - अरुण सिंह, कल्याणपुर
- अंत्योदय कार्ड धारक की मृत्यु होने पर परिवार के अन्य सदस्य के नाम राशन कार्ड बन सकता है अथवा नहीं। - वीरेंद्र तिवारी, किदवई नगर
- राशन वितरण के दौरान कोटेदारों के पास बहुत भीड़ रहती है। वृद्धों व बीमारों को परेशान होना पड़ता है। - राम प्रकाश, आजाद नगर
- मेरी उम्र 90 वर्ष की है। ई-केवाइसी के लिए ई-पोश मशीन में अंगूठे की छाप नहीं आ रही है। -नीरज कुमार, कल्याणपुर
- अपना व अपने बेटे का नाम राशन कार्ड से हटवाना चाहते हैं। इसके लिए क्या करना होगा। -हरिवंश कुमार दीक्षित, काकादेव
- ई-केवाइसी कराने की कोई अंतिम तिथि है। -मिथलेश यादव, ग्वालटोली
- नया राशन कार्ड बनवाने की क्या प्रक्रिया है। -जयंत प्रसाद तिवारी, बर्रा
- क्या सरकारी कर्मचारी राशनकार्ड बनवाकर राशन ले सकते हैं। -लालजी मिश्रा, बर्रा चार
- परिवार के सदस्य दूसरे प्रदेश में हैं, उनकी ई-केवाईसी कैसे कराई जाएगी। -एके सिंह आवास विकास