Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उत्‍तर प्रदेश के हजारों लोगों के राशन कार्ड निरस्त, कहीं आपका भी तो नहीं हुआ कैसिंल?

Ration Card Cancelation उत्‍तर प्रदेश में 41873 लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। इससे पहले लखपति किसानों के भी राशन कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। 5427 लखपति किसान भी इसका लाभ उठा रहे थे। सरकार कोरोना काल से राशनकार्ड धारकों को निशुल्क राशन दे रही है। हर राशन कार्ड पर प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जा रहा है।

By daud khan Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 04 Oct 2024 08:44 PM (IST)
Hero Image
Ration Card Cancelation: आयकर के दायरे में आने वाले 41 हजार लोगों के राशन कार्ड निरस्त

जासं, कानपुर । Ration Card Cancelation: आपूर्ति विभाग में आयकर के दायरे में आने वाले 41,873 लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं।इससे पहले लखपति किसानों के भी राशन कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं।

आयकर के दायरे में आने वाले कोटेदारों से मुफ्त में राशन ले रहे थे। खाद एवं रसद विभाग ने आयकर विभाग से आयकर अदा करने वाले लोगों की सूची मंगवाई थी। आधार से उसका मिलान किया गया तो पता लगा की ऐसे लोगों के भी राशन कार्ड बन गए हैं जो पात्रता की सूची में नहीं आते हैं ।

यह भी पढ़ें-Navratri 2024: देवभूमि की इस देवी की यात्रा बेहद खास, केवल पुरुष ही लेते हैं भाग

5427 लखपति किसान भी उठा रहे थे लाभ

जिले में आयकर के दायरे में आने वाले 41,873 लोग निश्शुल्क राशन ले रहे थे। 5427 लखपति किसान भी इसका लाभ उठा रहे थे। मुख्यालय से इसका ब्यौरा आपूर्ति विभाग को भेजा गया। सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें- Navratri 2024: घर बैठे करें देवियों के पांच धामों के दर्शन, जुटा भक्‍तों का रेला; अद्भुत और रहस्‍यमय कहानी

सरकार कोरोना कल से राशनकार्ड धारकों को निशुल्क राशन दे रही है। हर राशन कार्ड पर प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जा रहा है।इसमें तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं मिलता है। राशन लेने वाले अपात्रों के राशनकार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। ई-केवाईसी के माध्यम कार्डधारकों के सत्यापन की प्रक्रिया भी चल रही है

आयकर के दायरे में आने वाले,अपात्र किसानों के राशनकार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को राशनकार्डों के सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं। राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी हो रही है। - राकेश कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें