Move to Jagran APP

सीएसजेएम विवि के छात्रों के लिए जरूरी खबर, इन 44 कॉलेजों में दोबारा होगी परीक्षा

विश्वविद्यालय की यूएफएम कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सभी कॉलेजों को नोटिस भेजी गई है।

By AbhishekEdited By: Updated: Tue, 11 Jun 2019 03:07 PM (IST)
सीएसजेएम विवि के छात्रों के लिए जरूरी खबर, इन 44 कॉलेजों में दोबारा होगी परीक्षा
कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय के छात्र जब नए सत्र में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में विवि प्रशासन के फैसले ने उन्हें चौंका दिया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध 44 कॉलेजों के छात्रों को अब दोबारा परीक्षा देनी होगी। इसका निर्णय विश्वविद्यालय की यूएफएम कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित सभी कॉलेजों को नोटिस भेज दी गई है।

ऐसा निर्णय लेने का ये रहा कारण

विवि की वार्षिक परीक्षाओं में नकल न हो, इसके लिए विवि प्रशासन ने प्रयास तो खूब किए। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। विवि के प्रशसानिक अफसरों ने 44 ऐसे कॉलेजों को चिह्नित किया, जिनमें सामूहिक नकल के मामले सामने आए। सचल दल कमेटी (यूएफएम समिति) की रिपोर्ट पर सभी कॉलेजों को विवि प्रशासन ने नोटिसें भेज दीं। कॉलेज संचालकों ने जवाब भी भेजने शुरू कर दिए हैं। पर विवि प्रशासन इन कॉलेजों की दोबारा परीक्षा कराएगा।

प्रशासनिक अफसर करेंगे बैठक

परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक यह उन विषयों की परीक्षा होगी, जिनमें नकल पकड़ी गई। इसके लिए जल्द ही विवि के प्रशासनिक अफसर यूएफएम कमेटी की बैठक करेंगे। जिसमें यह फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा ऐसे कॉलेजों की बाकायदा सूची भी तैयार होगी। पिछले वर्षों के मामलों को सामने रखकर, यह देखा जाएगा कि नकल के जो कॉलेज दोषी हैं, वे वित्तविहीन हैं या अनुदानित। फिर परीक्षा समिति की बैठक में इन कॉलेजों पर कार्रवाई के लिए भी चर्चा होगी, जिसमें इन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

पांच हजार छात्र-छात्राएं होंगे प्रभावित

विवि के परीक्षा विभाग से जुड़े अफसरों ने बताया कि दोबारा परीक्षा होने के चलते पांच हजार छात्र-छात्राएं प्रभावित होंगे। इनका परिणाम तभी जारी होगा, जब यह परीक्षाएं हो जाएंगी। विवि के प्रशासनिक अफसरों ने यह भी बताया कि परीक्षा विवि कैंपस में कराई जाएगी। इसके लिए सभी सहमत हैं। सीएसजेएमयू की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता का कहना है कि सामूहिक नकल के जो कॉलेज दोषी हैं, उनकी दोबारा परीक्षा कराएंगे। इसके लिए जल्द ही बैठक कर फैसला लिया जाएगा। नकल के अलावा जो कार्रवाई के अन्य नियम हैं, वह भी लागू कराएंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।