पढ़िए-भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी सलिल विश्नोई का साक्षात्कार, अब क्या होगी उनकी प्राथमिकता
एमएलसी सलिल विश्नोई ने कहा विधान परिषद में उद्यमियों और व्यापारियों का प्रतिनिधित्व जरूरी है और उनकी मांगों को पार्टी फोरम पर उठाया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने पर जोर दिया।
- पंचायत चुनाव में जीत की क्या रणनीति तैयार की गई है?
हमारा संगठन बूथ स्तर तक मजबूत है। जो कमियां थीं, वो दूर कर ली गई हैं। पंचायत चुनाव में हमारी बंपर जीत होगी। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत में भाजपा का परचम लहराएगा।
- जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने के दावे का क्या हुआ?
जनता से चुनाव कराने का प्रयास शुरू किया गया है। कुछ तकनीकी कारणों से ये निर्णय नहीं हो सका है। अगला जो चुनाव होगा उसमें जनता ही जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव करेगी।
- इंस्पेक्टर राज से कारोबारियों को कब मुक्ति मिलेगी?
इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ है। कुछ समस्याएं हैं उन्हें दूर किया जा रहा है। व्यापारियों और उद्यमियों के उत्पीडऩ के मामलों में दोषी अफसरों पर कार्रवाई भी हो रही है। कारोबारियों और उद्यमियों से भी अपील है कि वे नियमों का पालन करें तो किसी में इतना साहस नहीं है कि वह उन्हें परेशान करे।
- नोएडा के बाद सर्वाधिक टैक्स देने वाले कानपुर कानपुर का विकास क्यों नहीं हो पा रहा ?
रिंग रोड का अलाइनमेंट तय किया जा रहा है। जल्द ही ङ्क्षरग रोड का तोहफा मिलेगा। इससे सिर्फ कानपुर ही नहीं बल्कि यहां से गुजरने वाले दूसरे शहरों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है। हैलट में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। जीटी रोड, कानपुर- प्रयागराज हाईवे का चौड़ीकरण चल रहा है। मेट्रो का काम तेजी से हो रहा है।
- मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट कहे जाने वाले कानपुर के औद्योगिक विकास की अनदेखी क्यों ?
कानपुर में मेगा लेदर क्लस्टर का प्रोजेक्ट मंजूर हो गया है। डिफेंस कॉरिडोर का विकास होने जा रहा है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गंगा बैराज पर ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी बस रही है। सरकार औद्योगिक विकास पर ध्यान दे रही है।
- अनवरगंज से मंधना तक ट्रैक शिफ्टिंग की मांग कब पूरी होगी ?
जीटी रोड के समानांतर रेलवे ट्रैक होने से जाम की समस्या तो बड़ी है। समाधान के लिए जिले के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अवगत कराऊंगा। उम्मीद है कि यह मांग पूरी होगी। मंधना से पनकी तक नया ट्रैक बन जाएगा तो जाम की समस्या समाप्त होगी।