Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मैं जिहादी बनकर नहीं रहना चाहता.., कंधे पर भगवा गमछा डालकर पुलिस से बोला युवक

कानपुर के कर्नलगंज थाने पहुंचे युवक के सिर से खून बह रहा था और उसकी बातें सुनकर पुलिस भी एक बारगी सन्न रह गई। उसने मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाने की बात कहने के विरोध में पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Wed, 08 Dec 2021 11:54 AM (IST)
Hero Image
थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। कर्नलगंज थाने में उस समय पुलिस सन्न रह गई, जब फरियाद लेकर आए युवक ने कहा- साहब, मैं जिहादी बनकर नहीं रहना चाहता हूं। उसकी बातें सुनने के बाद पुलिस कर्मी भी एक बारगी सन्न रह गए, वहीं कुछ लोगों ने कंधे पर भगवा गमछा डालकर अपनी बात कह रहे युवक का वीडियो भी बना लिया। हालांकि पुलिस अफसर उसे मानसिक बीमार बता रहे हैं लेकिन युवक हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। उसने अपने मजहब के लोगों पर मारपीट का आरोप भी लगाया है, जिसपर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

अभी कुछ दिन पहले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के हिंदू धर्म अपनाने पर कई तरह चर्चाएं शुरू हो गई थीं और मामला सुर्खियों में आ गया था। अभी इस मामले की आंच ठंडी भी नहीं हुई थी कि कानपुर शहर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मंगलवार को खून से लथपथ एक युवक कंधे पर भगवा गमझा डालकर कर्नलगंज थाने पहुंचा और दावा किया कि वह मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। इससे नाराज होकर मजहब के लोगों ने उसे पीटा है।

कर्नलगंज थाने पहुंचे युवक के सिर से खून बह रहा था । युवक ने बताया कि उसका नाम असलम है और वह हिंदू बनना चाहता है। जब उसने यह फैसला अपने मजहब के लोगों को बताया तो पड़ोसी ने उसकी पिटाई कर दी। जब उससे पूछा गया कि वह हिंदू क्यों बनना चाहता है तो उसने जवाब दिया कि वह जिहादी बनकर नहीं रहना चाहता है...। अगर उसे धर्म बदलने से रोका गया तो वह कहीं और भाग जाएगा। एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि युवक की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है। आरोप लगाने वाले युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है, फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस कर रही है ।