Religion Conversion in Kanpur: मतांतरण के आरोप पर हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस, आरोपित पादरी हिरासत में
Religion Conversion Case in Kanpur लालबंगला के काजीखेड़ा निवासी गुलाब वर्मा ने आरोप लगाया कि एक पादरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रूपये का लालच देकर कुछ माह पहले उनकी पत्नी और दो बेटियों का मतांतरण करा दिया।
By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Sun, 19 Sep 2021 04:36 PM (IST)
कानपुर, जेएनएन। चकेरी में एक परिवार के सदस्यों पर जबरन मतांतरण कराने का आरोप लगाकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पीड़ित ने एक पादरी और उसके साथियों पर पत्नी व बेटियों का मतांतरण का आरोप लगाया। साथ ही यह शिकायत की अब उस पर जबरन मतांतरण का दबाव बनाया जा रहा है। हंगामे की सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने पादरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। वहीं घटना की जानकारी होने पर ईसाई धर्म से जुड़े लोग भी थाने पहुंचे। जिन्होंने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई और अभद्रता का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: Love Jihad की शिकार युवती से मौलवी समेत तीन ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मतांतरण न कराने पर दी सजा
लालबंगला के काजीखेड़ा निवासी गुलाब वर्मा ने आरोप लगाया कि एक पादरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रूपये का लालच देकर कुछ माह पहले उनकी पत्नी और दो बेटियों का मतांतरण करा दिया। जिसके बाद उनकी पत्नी उन लोगों के कहने पर उन पर जबरन मतांतरण का दबाव बना रही है। जिसको लेकर अक्सर परिवार में विवाद होता है। जिसकी जानकारी पीड़ित ने बजरंगदल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को दी। जिसके बाद रविवार को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हेमंत सेंगर, उपाध्यक्ष आनंद सिंह, अजय सिंह बजरंग दल से विभाग संयोजक अमर नाथ समेत अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस पादरी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
यह भी पढ़ें: : खुदकुशी की धमकी देकर आसिब ने औरैया की युवती का कराया मतांतरण, निकाह के बाद किया बेघरजिसकी जानकारी होने पर ईसाई समाज से जुड़े लोग थाने पहुंचे। जिन्होंने बताया कि पादरी के घर पर मतांतरण के लगाए जा रहे आरोप गलत बताए। साथ ही विहिप और बजरंगदल कार्यकर्ताओं पर पादरी के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ के साथ पुलिस पर भी एकतरफा कार्रवाई व अभद्रता का आरोप लगाया। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।