#Good News : अब सिक्कों के बीच खनखनाएगा 20-20, जानें-कैसा होगा ये नया सिक्का
मुंबई टकसाल ने 20 रुपये का सिक्का बनकर तैयार करने के बाद आरबीआइ को भेजा है।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sun, 19 Apr 2020 02:04 PM (IST)
कानपुर, [बृजेश दुबे]। सिक्कों की खनखनाती दुनिया 2020 में बीस होगी। चालू नए वित्तीय वर्ष से इसमें बीस रुपये के सिक्के की खनक 20-20 से और बढ़ जाएगी। मार्च 2019 में नेत्र दिव्यांगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावृत किए गए सिक्कों की सीरीज में शामिल 20 रुपये का सिक्का जल्द ही आम प्रचलन में आ जाएगा। मुंबई टकसाल ने भारतीय रिजर्व बैंक को करीब दस लाख सिक्कों की खेप दे दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही सिक्के क्षेत्रीय कार्यालयों में पहुंच जाएंगे और वहां से बैंकों के लिए जारी होंगे।
जल्द प्रचलन में आएगा 20 का सिक्का पिछले वर्ष दृष्टिबाधित दिव्यांगजन मैत्री सीरीज के तहत बनाए गए सिक्कों का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इनमें एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्के शामिल थे। इस सीरीज के सभी सिक्के एक ही डिजाइन के हैं और इनमें से दो, पांच और 10 रुपये के सिक्के प्रचलन में हैं। अब 20 रुपये का सिक्का प्रचलन में लाया जा रहा है। सिक्कों और करेंसी नोटों के संग्रहकर्ता बीकानेर के सुधीर लुणावत बताते हैं कि भारत मे 20 रुपये का सिक्का पहली बार प्रचलन में आ रहा है। इससे पहले भारत में प्रचलित सिक्कों में सर्वाधिक मूल्यवर्ग का सिक्का दस रुपये का था।
12 फलक वाला होगा नया सिक्का 12 फलक वाले 20 रुपये के सिक्के की गोलाई 27 मिलीमीटर है। दो डिस्क में तैयार इस सिक्के का कुल वजन 8.54 ग्राम है। सिक्के की बाहरी डिस्क 65 फीसद तांबा, 15 फीसद जस्ता, 20 फीसद निकिल के मिश्र धातु से बनी है और बेहद हल्के सुनहरे रंग में है जबकि अंदरूनी डिस्क 75 फीसद तांबा, 20 फीसद जस्ता और पांच फीसद निकिल के मिश्रधातु से तैयार की गई है। सिक्के के मुख्य भाग पर देश की कृषि प्रधान भाव को दर्शाने वाले अनाज का डिजाइन है और हंिदूी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में 20 रुपये लिखा है। सिक्के के दूसरे पहलू पर अन्य सिक्कों की तरह अशोक स्तम्भ और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। अशोक स्तंभ के दायें तरफ हिंदी में ‘भारत’ और वाम भाग में अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा है। भारत सरकार की चारों टकसाल, मुंबई, कोलकाता, नोएडा और हैदराबाद इनका निर्माण कर रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।