Road Accident: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां सड़क हादसे में घायल, बेटियों को भी आई चोट
कानपुर के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा बेगम और दो बेटियों जारा और जाबिया की कार बस्ती में एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीनों घायल हुए लेकिन खतरे से बाहर हैं। खुर्शीदा बेगम को सिर पर गंभीर चोट लगी जबकि दोनों बेटियों को मामूली चोटें आईं। परिवार इलाज के बाद कानपुर लौट आया है। वे इरफान सोलंकी से मिलने महराजगंज जेल जा रहे थे।
जागरण संवाददाता, कानपुर। पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से महाराजगंज जेल मिलने जा रही उनकी मां खुर्शीदा बेगम की कार बस्ती में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में पूर्व विधायक की मां के अलावा उनकी दोनों बेटियां जारा और जाबिया भी घायल हुई हैं। हालांकि, उन्हें मामूली चोट लगी है, जबकि खुर्शीदा बेगम को सिर पर काफी चोट आई है। पूरा परिवार कानपुर लौट आया है।
ट्रक ने अचानक मारी थी ब्रेक
आगजनी कांड में गिरफ्तारी के बाद प्रशासनिक आधार पर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। करीब पौने दो साल से वह महाराजगंज जेल में ही हैं।
इरफान सोलंकी के छोटे भाई अरशद सोलंकी ने बताया कि सोमवार को उनकी मां खुर्शीदा बेगम, दोनों भतीजियां जारा और जाबिया को लेकर पिता से मिलाने के लिए महाराजगंज जा रही थीं। तीनों आई-10 कार से थे।
बस्ती में खलीलाबाद के पास आगे चल रहे ट्रक ने अकस्मात ब्रेक मार दी। इससे कार चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार पीछे से ट्रक से टकरा गई। हादसे में एयरबैग खुलने से से कार चालक तो बच गया, मगर पीछे बैठी तीनों सवारियां खुर्शीदा बेगल, जारा और जाबिया घायल हो गईं।
तीनों को आननफानन जिला अस्पताल ले जाया गया। अरशद ने बताया कि अम्मी को सिर पर 17 टांके लगे है। तीन टांके जारा के आए हैं, जबकि जाबिया को गुम चोट लगी है। तीनों वापस आ गए हैं। सभी खतरे से बाहर हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।