उन्नाव में दर्दनाक हादसा, झांकी का सामान विसर्जित करने जा रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत व 17 घायल
Road Accident in Unnao पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहगंज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गांव के मनकामनेश्वर मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ था। मंगलवार शाम को झांकियों की सामग्री गंगा में विसर्जित करने ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली से बक्सर जा रहे थे।
By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Tue, 31 Aug 2021 08:33 PM (IST)
उन्नाव, जेएनएन। मंगलवार को फतेहगंज से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सामग्री विसर्जन को बक्सर जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पुरवा-पाटन मार्ग पर बिहार थानांतर्गत गांव बैजुआमऊ के पास स्पीड ब्रेकर में पड़कर पलट गई। जिसमें सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि, 17 लोग घायल हो गए। जिसमें एक की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल भेजा गया। अन्य का इलाज हो रहा है। चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़ भाग गया।
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहगंज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गांव के मनकामनेश्वर मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ था। मंगलवार शाम को झांकियों की सामग्री गंगा में विसर्जित करने ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली से बक्सर जा रहे थे। पुरवा-पाटन मार्ग पर बैजुआमऊ मोड़ पर पहुंचते ही सामने स्पीड ब्रेकर देख जैसे ही चालक ने ब्रेक मारी तो ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। ट्रैक्टर-ट्राली पलटते ही कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को पुरवा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने फतेहगंज निवासी 20 वर्षीय शिवकुमार पुत्र स्वर्गीय हुबलाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि, मनोज उर्फ बराती पुत्र स्वर्गीय सुरजपाल की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रैक्टर सवार फतेहगंज निवासी मोहित, मनोज, सूरज, विकास, श्रीपाल, वीरेंद्र, नीरज, पंकज, अंकित, अनुज, अंकुर, प्रीतम, ओम प्रकाश, शिवम, शुभम, राघवेंद्र, सूरज व सुरेश का इलाज चल रहा है। घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर स्वामी व चालक पुत्ती लाल शराब के नशे में था। पुरवा से ही उसने गाड़ी भगाना शुरू कर दिया था। मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी पाकर सीओ विक्रमाजीत सिंह फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे और घायलों का हालचाल लेकर लोगों को समझाकर शव पीएम को भेजवाया।
शिव कुमार के घर मचा कोहराम: मृतक शिवकुमार पांच भाइयों में सबसे बड़ा था और मजदूरी कर जीवन यापन करता था। उसकी मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। उसकी मां गुडिय़ा, भाई शिवशंकर, प्रेमशंकर, रविशंकर व शिवदेश का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।