Move to Jagran APP

दीपावली से पहले Kanpur Nagar Nigam शहरवासियों को देने जा रहा सौगात, 51 करोड़ रुपये की लागत से कराएगा विकास कार्य

कानपुर नगर निगम 51 कराेड़ की लागत से 122 विकास कार्य कराएगा। इसमें नंदलाल चौराहे से सीटीआइ तक सड़क की सूरत बदल जाएगी। 11 साल के बाद निर्माण होने जा रहा है। इससे एक लाख लोगों को राहत मिलेगी।

By Nitesh MishraEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 10:44 AM (IST)
Hero Image
कानपुर में नगर निगम कराएगा विकास कार्य।
कानपुर, जागरण संवाददाता। नंदलाल चौराहा से सीटीआइ और चावला मार्केट से सीटीआइ तक सड़क के नाम पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। 11 साल से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। उखड़ी सड़क से रोज गुजरने वाले करीब एक लाख लोगों को दर्द झेलना पड़ता है।

हालांकि अब इससे निजात मिलने जा रही है। नगर निगम इन दोनों सड़कों का निर्माण कराने जा रहा है। 15 वें वित्त आयोग से 51 करोड़ रुपये से 122 विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए 11 अक्टूबर तक टेंडर आमंत्रित किए हैं। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि दीपावली से पहले विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। तीन माह से छह माह के बीच में विकास कार्य पूरे होने हैं।

ये होंगे प्रमुख कार्य

- नंदलाल चौराहा से सीटीआइ तक सड़क- 1.10 करोड़ रुपये

- चावला मार्केट चौराहा से सीटीआइ तक -54.32 लाख रुपये

- राम नारायण बाजार तिराहे से लेकर कोतवाली चौराहा तक -47 लाख रुपये

- अजमेरी चौराहा चमनगंज से नाला रोड तक -21 लाख रुपये

- दलेलपुरवा चौराहा से रूपम चौराहा तक - एक करोड़ रुपये

- पुरानी चुंगी से नई चुंगी जाजमऊ तक - 1.50 करोड़ रुपये

- सीओडी नाला बिनगवां पुलिया से एसटीपी बिनगवां तक -1.10 करोड़ रुपये

-  साकेत नगर में डबल पेट्रोल पंप से जागरण स्कूल तक - 79.31 लाख रुपये

-  खैराबाद अस्पताल आर्यनगर से पानी की टंकी तक -25 लाख रुपये

- विकास नगर से बरसाइतपुर तक - 2 करोड़ रुपये

- इंदिरा नगर मुख्य रोड से बुद्धा पार्क तक -81 लाख रुपये

- बिरहाना रोड से कराची खाना तक फुटपाथ व नाली का निर्माण -9.92 लाख रुपये

- सरोजनी नगर की आंतरिक गलियों का निर्माण -55.75 लाख रुपये 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।