UP News: बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके कर रहे थे खरीदारी, बवाल हुआ तो निकाल ली बंदूक; अब बढ़ी टेंशन
कानपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक कार चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके फूल खरीदना शुरू कर दिया। इससे जाम लग गया और पीछे से आ रहे लोगों से बहस हो गई। इस दौरान कार से एक असलहाधारी निकला और लोगों को धमकाने लगा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। इंटरनेट मीडिया पर रविवार को एक वीडियो तेजी के साथ प्रचिलत हुआ, जिसमें एक कार चालक बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके एक दुकान से फूल खरीद रहा है। इसकी वजह से लगे जाम से विवाद हुआ तो एक असलहाधारी कार से बाहर निकला और लोगों को ही धमकाने लगा। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस जांच की बात कह रही है। तीन दिन पुराने बताए जा रहे इस मामले में अब तक पुलिस गाड़ी चालक का पता नहीं लगा सकी है।
48 सेकेंड का यह प्रचिलत वीडियो नजीराबाद थाने से 50 कदम दूरी का बताया जा रहा है। यूपी 78 एचएक्स 4037 नंबर की कार के चालक ने गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ी की और फूल लेने चला गया। बीच सड़क गाड़ी होने की वजह से पीछे जाम लग गया। पीछे बस व कारें हॉर्न बजाने लगीं। यह देखकर एक राहगीर कार चालक से भिड़ता नजर आया। इसी बीच कार से एक असलहाधारक फिल्मी स्टाइल में नीचे उतारा और लोगों पर रौब गांठने की कोशिश की।
वीडियो हुआ वायरल
इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो कुछ ही देर में प्रचलित हुआ और विवाद ने तूल पकड़ा तो पुलिस को बयान देने के लिए आगे आना पड़ा।एसीपी स्वरूपनगर इंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक कोई बारात निकल रही थी, जिसमें कार चालक भी शामिल था। वह फूल लेने के लिए नीचे उतरा था। वाहन चालक और शस्त्र धारक दोनों का पता लगाया जा रहा है।
हालांकि इंटरनेट पर लोगों ने इस बात को लेकर भी सवाल खड़े किए कि जिस स्थान पर यह घटना हुई, वह सीसामऊ विधान सभा का क्षेत्र है और वहां पर चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में कोई शस्त्रधारी इस तरह से खुला कैसे घूम सकता है।
हालांकि पुलिस का दावा है कि कार नंबर के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी और कार नंबर के बारे में जानकारी सोमवार को आरटीओ कार्यालय खुलने के बाद ही हासिल हो सकेगी। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा बारात निकलने की बात भी सही प्रतीत नहीं हो रही है, क्योंकि शादियों का समय 12 नवंबर से शुरू होना है।
इसे भी पढ़ें: कानपुर से लापता हुई युवती, मां से बोली कोतवाली पुलिस- 'इतने बड़े शहर में कहां ढूंढें तुम्हारी बेटी'इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 4.94 करोड़ की लागत से होगा स्टेडियम का निर्माण, किया गया भूमि पूजन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।