Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Road Safety World Series 2022 : ग्रीनपार्क में आज शाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स में मुकाबला

Road Safety World Series 2022 कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में पहली जीत के लिए साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम उतरेगी। क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 11:31 AM (IST)
Hero Image
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Road Safety World Series 2022 : ग्रीनपार्क में सोमवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सीरीज का सबसे रोमांचक मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिल सकता है। शाम साढ़े सात बजे से होने वाले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड लीजेंड्स की चुनौती को पार पाने के लिए साउथ अफ्रीका लीजेंड्स उतरेंगे। पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स के हाथों हार का सामना कर चुकी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बल्लेबाजों के लिए न्यूजीलैंड लीजेंड्स के गेंदबाज परेशानी खड़ी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड मजबूत गेंदबाजी क्रम के आगे रोड्स एंड कंपनी की चुनौती रोमांचक होगी।

सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के बाद न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब ओरम, काइल मिल्स, स्काट स्टाइरिस, शेन बांड, क्रेग मैकमिलन जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। जो साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं। हालांकि इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ कप्तान जोंटी रोड्स और मोर्ने वान, एंड्रयू पुटिक, अलविरो पीटरसन, हेनरी डेविस, जैक्स रुडोल्फ जैसे खिलाड़ी हैं। जो इस मुकाबले को रोमांचक बना सकते हैं।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

ग्रीनपार्क में रविवार सुबह न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट देकर खुद को साबित किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी का अभ्यास किया। करीब ढ़ाई घंटे तक खिलाड़ियों ने मैदान पर अपने प्रदर्शन को परखा। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने मैदान के चारों कोने में शाट लगाकर खुद को साबित किया। वहीं, गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया। न्यूजीलैंड के कप्तान रोस टेलर ने बल्लेबाजी में हाथ आजमाया।

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स : जोंटी रोड्स (कप्तान), अलविरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूजर, हेनरी डेविड, जैक्स रुडोल्फ, जोहान बोथा, जे वान डे वाथ, लांस क्लूजनर, एल नोरिस जोंस, मखाया नतिनी, मोर्ने वान विक, टी शबालाला, वर्नोंन फिलेंडर और जांडर डी ब्रूइन।

न्यूजीलैंड लीजेंड्स : रास टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जैमीहाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्काट स्टाइरिस, शेन बांड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गारेथ होपकिंस और हैमिश बैनेट।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें