Kanpur Accident: कानपुर-सागर हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, दो की मौत; चार घायल
Kanpur accident राठ डिपो की बस सवारियां लेकर कानपुर से हमीरपुर के राठ जा रही थी। सुबह कोहरा होने से कानपुर-सागर हाईवे पर दृश्यता कम थी। जहांगीराबाद गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक हमीरपुर जिले के धौहाल बुजुर्ग सरीला जलालपुर निवासी 28 वर्षीय चालक प्रवीण कुमार की दर्दनाक मौत हो गई।
संवाद सहयोगी, घाटमपुर। सर्दी के मौसम की पहली धुंध में सोमवार सुबह कानपुर-सागर हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ। जहांगीराबाद के पास रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक समेत पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे में अन्य सवारियों भी मामूली चुटहिल हुई हैं। घायलों को घाटमपुर सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
सोमवार सुबह राठ डिपो की बस सवारियां लेकर कानपुर से हमीरपुर के राठ जा रही थी। सुबह कोहरा होने से कानपुर-सागर हाईवे पर दृश्यता कम थी। जहांगीराबाद गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक हमीरपुर जिले के धौहाल बुजुर्ग सरीला जलालपुर निवासी 28 वर्षीय चालक प्रवीण कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बस में सवार औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के बलिदादपुर निवासी 52 वर्षीय विजय, महोबा निवासी 40 वर्षीय राजेश, बरेली निवासी 40 वर्षीय अब्दुल कादिर ज्यादा घायल हो गए। उन्हें घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया। यहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।
डेढ़ घंटे केबिन में फंसा रहा ट्रक चालक
हादसे के बाद ट्रक चालक बरनांव निवासी 28 वर्षीय मोहित केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। उसे भी घाटमपुर सीएचसी भेजा गया। जहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया था।अन्य सवारियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य को रवाना किया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया जा रहा है।एलीवेटेड हाईवे पर कंटेनर कार समेत तीन वाहन भिड़े, दो घायल
कोहरे का कहर जारी है। इससे पहले सोमवार को नौबस्ता-इटावा हाईवे पर यशोदा नगर के पास खड़ी कार और हार्वेस्टर में तेज रफ्तार कंटेनर पीछे से जा भिड़ा। कंटेनर की टक्कर से अनियंत्रित कार हार्वेस्टर से जा टकराई। गनीमत रहीं कि हादसे के दौरान कार सवार बाहर खड़े थे। हालांकि, टक्कर लगने से कार सवार कंटेनर के अगले पहिए में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद रामादेवी से नौबस्ता तक करीब 11 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हाईवे मोबाइल और नौबस्ता पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
यह भी पढ़ें: कानपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से टूटी स्कूल की दीवार; एक बच्चे की मौत, बच्ची गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें: UP News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा; इधर-उधर भागने लगीं युवतियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।