Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

RSWS T-20 Cricket: ग्रीनपार्क में आज शाम खेला जाएगा पहला मैच, आठ देशों के पूर्व खिलाड़ियों की टीमें दिखाएंगी दम

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शनिवार से शुरू हो रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 में आठ देशों के भूतपूर्व खिलाड़ियों की टीमें मैच खेलेंगी। आज पहले मैच में सचिन रैना और युवी की तिकड़ी को रोकने साउथ अफ्रीका की टीम उतरेगी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 08:33 AM (IST)
Hero Image
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू हो रही सीरीज।

कानपुर, जागरण संवाददाता। क्रिकेट जगत में दुनिया की आठ देशों के भूतपूर्व खिलाड़ियों से सजी टीमों के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (आरएसडब्लूएस) की शुरुआत ग्रीनपार्क स्टेडियम में शनिवार को शाम सात बजे से होगी। टी-20 प्रारूप में होने वाले डे-नाइट मैच में पहले दिन इंडिया लीजेंड्स के सामने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की चुनौती होगी। स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश शाम पांच बजे से मिलेगा। इससे पहले त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना होगा। प्रवेश के समय दर्शकों के लिए मास्क जरूरी होगा। इसके अलावा वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र भी देखा जाएगा।

10 से 15 सितंबर तक चलने वाली इस सीरीज के प्रथम चरण के सात मुकाबले ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज में भारत, दक्षिण अफ्रीका के अलावा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के भूतपूर्व खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। पहले मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारत की कमान संभालेंगे। वहीं, अफ्रीका का नेतृत्व विश्व के सर्वश्रेष्ठ फील्डर रहे जोंटी रोड्स के हाथों में होगा। वर्ष 2021 में खेले गए आरएसडब्लूएस के मैच में इंडिया ने अफ्रीका लीजेंड्स को 56 रनों से मात दी थी।

अफ्रीका को भारतीय दिग्गजों से मिलेगी चुनौती

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पिछले वर्ष पहले संस्करण का खिताब जीत चुकी इंडिया लीजेंड्स की टीम अपने होम ग्राउंड में काफी मजबूत मानी जाती है। टीम की कमान सचिन तेंदुलकर खुद संभाल रहे हैं। युवराज सिंह के साथ सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ टीम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं, गेंदबाजी की कमान इरफान पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, नमन ओझा के हाथों में रहेगी।

ग्रीनपार्क में खुद को ढाल चुकी है भारतीय टीम

दक्षिण अफ्रीका की टीम शुक्रवार शाम को ही अभ्यास कर पाई है, जबकि भारतीय टीम पिछले दो दिनों से यहां की परिस्थितियों में जमकर अभ्यास कर चुकी है। अभ्यास में कमी के साथ मजबूत भारतीय टीम अफ्रीका के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी। हालांकि अफ्रीकी टीम में एल्विरो पीटरसन, जोहान बोथा, वर्नोन फिलेंडर जैसे तगड़े बल्लेबाज हैं जो भारतीय गेंदबाजों के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं।

बल्लेबाजों की मददगार होगी पिच

ग्रीनपार्क की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार साबित हुई है। फटाफट क्रिकेट में ऐसी विकेट को पसंद किया जाता है। सीरीज का पहला मैच पिच नंबर पांच पर होगा। पिच के व्यवहार को देखते हुए टास जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है।

यह है टीम

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स : जोंटी रोड्स (कप्तान), एल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जे वान डे वाथ, लांस क्लूजनर, एल नारिस जोंस, मखाया एनटिनी, मोर्ने वान विक, टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर, जेंडर डी ब्रुइनो।

इंडिया लीजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, राहुल शर्मा।