राज्यसभा के 250वें सत्र को यादगार बनाने के लिए जारी होगा 250 रुपये का सिक्का Kanpur News
वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने जारी किया नोटीफिकेशन पहली बार जारी होगा 250 रुपये का शुद्ध चांदी का स्मारक सिक्का।
By AbhishekEdited By: Updated: Thu, 14 Nov 2019 09:22 AM (IST)
कानपुर, [जागरण स्पेशल]। विभिन्न आयोजनों पर स्मारक सिक्का जारी करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार अपने उच्च सदन के 250 सत्र होने के उपलक्ष्य में खास सिक्का जारी करेगी। भारतीय इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब 250 रुपये मूल्य वर्ग का स्मारक सिक्का जारी होगा। शुद्ध चांदी में जारी होना वाला यह तीसरा सिक्का होगा। इसके पहले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत सरकार ने दो अक्टूबर 2019 को 40 ग्राम का 150 रुपये मूल्य वर्ग का शुद्ध चांदी का सिक्का जारी किया था। 1981 में अंतरराष्ट्रीय बाल वर्ष के उपलक्ष्य में भी शुद्ध चांदी का सिक्का जारी हुआ था। इसके अतिरिक्त जारी स्मारक सिक्कों में 50 फीसद चांदी और शेष 50 फीसद में निकल, जस्ता और कॉपर का इस्तेमाल किया गया है।
वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इस संबंध में गजट नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। इस सिक्के का निर्माण भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड की मुंबई टकसाल करेगी। सिक्के का वजन 40 ग्राम होगा, जबकि इसका व्यास 44 मीटर। सिक्के के एक पहलू पर मूल्य वर्ग '250Ó रुपये, अंग्रेजी में इंडिया, ङ्क्षहदी में भारत अंकित होगा। दूसरे पहलू पर शीर्ष में लहराते तिरंगे के साथ संसद भवन का चित्र और महात्मा गांधी के साथ राज्य सभा में चैंबर के बैठक की व्यस्था का चित्र उत्कीर्ण किया जाएगा। जल्द ही राज्य सभा के 250 सत्र पूरे होने पर इस सिक्के के समारोह पूर्वक जारी किया जाएगा।
दो माह में तीन सिक्के भारत सरकार ने बीते दो माह में तीन बड़े सिक्के जारी किए हैं। एक सिक्का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर, दूसरा सिक्का गुरुनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव और अब तीसरा सिक्का राज्यसभा के 250 सत्र पूरे होने पर जारी होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।