Move to Jagran APP

Sabarmati Express Derail: हादसा या साजिश? कानपुर में आधी रात हुई घटना की PHOTOS; अचानक मच गई थी चीख-पुकार

वाराणसी से अहमदाबाद जा रही ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस देर रात करीब 230 बजे गोविंदपुरी के आगे होल्डिंग एरिया से गुजर रही थी। होल्डिंग एरिया होने के चलते यहां ट्रेन की गति धीमी थी। इसी दौरान बोल्डर इंजन से टकरा गया जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया। इस कारण ट्रेन पटरी से उतर गई।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 17 Aug 2024 10:12 AM (IST)
Hero Image
साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरे ही हड़कंप मच गया। जागरण
 डिजिटल डेस्‍क, कानपुर। वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस गोविंदपुरी के आगे डिरेल हो गई। ट्रेन के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। ड्राइवर के अनुसार बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके चलते यह हादसा हुआ।

हालांकि किसी भी प्रकार के जान माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है। रेलवे ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीम भेजी है। हम आपको इन 10 तस्‍वीरों के माध्‍यम से हादसे की स्‍थ‍िति को दिखाते हैं।

पटरी से उतरी ट्रेन।


रेल मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने सोशल मीडिया एक्‍स पर जानकारी दी है कि इस हादसे की पूरी जांच आईबी और यूपी पुलिस करेगी। उन्‍होंने लिखा कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया।

हादसे के बाद भयभीत बैठे यात्री।


घटना का निशान बना हुआ है, जिसे साक्ष्य के रुप में सुरक्षित रखा हुआ है। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।

हादसे के बाद टूटी क्‍लिप।


रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353

कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015

मिर्जापुर 054422200097

इटावा 7525001249

टुंडला 7392959702

अहमदाबाद 07922113977

बनारस सिटी 8303994411

गोरखपुर 0551-2208088

लखनऊ 9794838237

मौके पर जुटी भीड़।


इसके कारण कुछ गाड़ियों का रद्दीकरण एवं कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

निरस्‍त ट्रेनों की सूची

  • 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
  • 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
  • 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
  • 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24
  •  01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
  • 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24

बस से यात्रियों को भेजा जा रहा है कानपुर सेंट्रेल।


मार्ग परिवर्तन 

  • 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी।
  • 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी।
  • 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी।

हादसे के बाद डरे सहमे यात्री।


हादसे के बाद परेशान यात्री।


ट्रेन को पटरी से हटाती मशीन।


हादसे के बाद मरम्‍मत के काम में जुटी कर्मचारी।


दुर्घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र की ओर नाला पार कर जाते लोग।


इसे भी पढ़ें-गोरखपुर AIIMS की इमरजेंसी में बवाल, जूनियर डॉक्टर और तीमारदार भिड़े, दो डॉक्टर घायल, धरने पर बैठे

इसे भी पढ़ें- यूपी में आगरा-लखनऊ के आसपास के जिलों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।