Move to Jagran APP

Swimming Competition: सैफई, लखनऊ, वाराणसी और मिर्जापुर अव्वल, 19 मंडलों के तैराक ले रहे हिस्सा

संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने छत्रपति शाहूजी महाराज में फ्री स्टाइल तैराकी प्रतिस्पर्धा में विभिन्न आयुवर्ग के तैराकों ने हुनर दिखाया । प्रतियोगिता में कुल 19 मंडलों से तैराक हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 10:09 PM (IST)
Hero Image
छत्रपति शाहूजी महाराज में फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता।
कानपुर, जागरण संवाददाता। 66वीं प्रदेशस्तरीय विद्यालयीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के तरणताल में हुआ। इसमें कई मंडलों के तैराकों ने फ्री स्टाइल वर्ग में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले दिन सैफई, लखनऊ, वाराणसी और मिर्जापुर के तैराकों ने विभिन्न वर्ग में जीत हासिल की। प्रतियोगिता में कुल 19 मंडलों के तैराक हिस्सा ले रहे हैं।

सीएसजेएमयू में प्रतियोगिता का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद कानपुर विद्या मंदिर, एसएन सेन बालिका इंटर कालेज, जुहारी देवी बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में स्पोर्ट्स कालेज सैफई के गोलू यादव को पहला, गोरखपुर के आकाश को दूसरा और मिर्जापुर के रंजीत यादव को तीसरा स्थान मिला। अंडर-17 वर्ग में लखनऊ के देवानंद पहले, निखिल दूसरे और सैफई के दीपक तीसरे स्थान पर रहे।

क्रीड़ा सचिव विनोद कुमार यादव ने बताया कि फ्री स्टाइल के अंडर-19 वर्ग में वाराणसी के कार्तिक साहनी पहले, सैफई के अमित दूसरे व लखनऊ के प्रशांत तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 बालिका वर्ग में लखनऊ की रानी पहले, और अनुराधा दूसरे स्थान पर रहीं। बरेली की वैष्णवी को तीसरा स्थान मिला। अंडर-19 बालिका वर्ग में मिर्जापुर की शिखा पहले, अलिष्का दूसरे और प्रयागराज की किरन तीसरे स्थान पर रहीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।