Move to Jagran APP

शिवपाल यादव के सामने मंच पर फूट-फूटकर रोईं सपा प्रत्याशी, वजह बताते हुए कर दी ये बड़ी मांग

शिवपाल यादव के सामने मंच पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा बस छुड़वा दो विधायक जी को। हम थक गए हैं। यह आखिरी लड़ाई होगी इंशाल्लाह। शिवपाल ने कहा यह ऐसा समय है जब भाजपा ने पूरे उत्तर प्रदेश की मां-बेटियों के साथ रुलाने का काम किया है। उन्होंने महिला उत्पीड़न बेरोजगारी और जीएसटी जैसे मुद्दों को उठाया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 11 Nov 2024 10:53 AM (IST)
Hero Image
जनसभा को संबोधित करते सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव
जागरण संवाददाता, कानपुर। अहीराना ग्वालटोली के बाद शाम लगभग साढ़े आठ बजे हलीम कालेज चाैराहे पर आयोजित चुनावी सभा में जब नसीम सोलंकी के बोलने की बारी आई तो उन्होंने सभी मतदाताओं का अभिवादन करने के बाद कहा कह बस छुड़वा दो विधायक जी को। हम थक गए हैं। यह आखिरी लड़ाई होगी इंशाल्लाह। वोट और दुआओं की अपील करती हूं।

इस पर शिवपाल ने माइक संभाला और कहा कि भावुक हो गई हैं। यह ऐसा समय है जब भारतीय जनता पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश की मां-बेटियों के साथ रुलाने का काम किया है। जब से भाजपा सत्ता में आई तब से सभी वर्ग , जाति -धर्म के लोगों को परेशान करने का काम किया है।

महिलाओं के उत्पीड़न को शिवपाल ने बनाया मुद्दा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को सीसामऊ विधानसभा सीट के चुनावी दौरे में कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता केवल झूठे वादे करना जानते हैं। मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। ऐसे लोगों से डरना नहीं है केवल इनका नाम नोट कर लेना है। जो अधिकारी यह सोच रहे हैं कि वह दो साल में रिटायर हो जाएंगे तो वह भी जान लें कि नौकरी से रिटायर होंगे। घर तो यहीं रहेगा।

ग्वालटोली अहीराना चौराहे पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि भाजपा के जुमलों को सभी लोग समझ चुके हैं। महिला आरक्षण की बात करने हैं लेकिन विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव में किसी भी महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया है। युवाओं को दो करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा था और आज आउटसोर्सिंग में जिसे छह से सात हजार की नौकरी दे रहे हैं। उससे भी एक लाख रुपये पहले जमा करा लेते हैं।

जीएसटी को ऐसा बनाया कि व्यापारियों का कारोबार छीन लिया। इससे पहले सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मतदाताओं से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि एक दिन पहले वह जेल में इरफान सोलंकी से मिलने गई थीं। उन्होंने सभी को सलाम भेजा है और दुआ की गुजारिश की है।

चुनावी सभा को पूर्व विधायक गजाला लारी, राजाराम पाल, सुनील सिंह यादव साजन, अमिताभ वाजपेयी, कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा , सम्राट विकास यादव ने भी संबोधित किया। अहीराना की सभा के बाद हलीम कालेज चौराहे पर आयोजित सभा में भी शिवपाल सिंह ने पीडीए की एकजुटता की अपील की।

इरफान की घायल मां से मिले शिवपाल

शहर आने पर शिवपाल सिंह यादव सबसे पहले इरफान सोलंकी की सड़क हादसे में घायल हुईं मां खुर्शीदा सोलंकी का हाल जानने उनके घर पहुंचे। इसके बाद चुन्नीगंज में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सपा के प्रदेश सचिव आशीष चौबे ने बताया कि दलित समाज के साथ बैठक में शामिल होकर जवाहर नगर में मालू गुप्ता, चमनगंज पुलिस द्वारा जेल भेजे गए राजेश कठेरिया के घर पहुंचे। कांग्रेस के सुनील वाल्मीकि के निधन पर उनके घर जाकर शोक संवेदना जताई।

हार की हैट्रिक कराएंगे

सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी ने उन्हें फुटबाल बना दिया है। अबकी बार उनकी तीसरी हार होना तय है।

इसे भी पढ़ें: यूपी में जज पर हमले की कोशिश, कुख्यात सुंदर भाटी को सुनाई थी उम्रकैद की सजा; गिरोह पर शक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।