सपा में छिड़ा घमासान, विधायक और महानगर अध्यक्ष के तीखे बयानों से गरमाई राजनीति; बैठक में सामने आया मनमुटाव
समाजवादी पार्टी में अंदरूनी कलह और आपसी मनमुटाव अब सामने आने लगा है। कार्यकारिणी की मासिक बैठक में नेताओं की आपसी कलह खुलकर लोगों के सामने आई। कानपुर महानगर अध्यक्ष के कारण बताओ नोटिस जारी करने के बयान पर सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी बिफर गए जवाब में उन्होंने कहा- महानगर अध्यक्ष के पास विधायक से जवाब मांगने का अधिकार नहीं है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। समाजवादी पार्टी की अंदरूनी राजनीति और नेताओं का आपसी मनमुटाव शनिवार को कार्यकारिणी की मासिक बैठक के बाद उभरकर सामने आया। महानगर अध्यक्ष के कारण बताओ नोटिस जारी करने के बयान से भड़के सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी ने कहा कि विधायक को नोटिस भेजने और जवाब मांगने का अधिकार महानगर अध्यक्ष के पास नहीं है।
बैकफुट पर आए फजल
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी के खिलाफ बयानबाजी से राजनीतिक हलचल तेज, आखिर किसके इशारे पर बयान दे रहे BJP नेता?
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी के खिलाफ बयानबाजी से राजनीतिक हलचल तेज, आखिर किसके इशारे पर बयान दे रहे BJP नेता?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।