कानपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से टूटी स्कूल की दीवार; एक बच्चे की मौत, बच्ची गंभीर रूप से घायल
कानपुर में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल के गेट से टकरा गई जिससे दो बच्चे दब गए। एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार को हटवाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। वहीं कार चालक का हादसे में पैर टूट गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। गुजैनी गांव के पास सोमवार दोपहर करीब 100 की स्पीड से आई एक कार स्कूल के परिसर गेट से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि लोहे के भारी गेट का एक पल्ला व पिलर टूट कर वहां खेल रहे छह वर्षीय आर्यन और पांच वर्षीय खुशी वर्मा पर गिर गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
लोगों की भीड़ जुटी और कार चालक को दबोच लिया, जबकि अन्य तीन लोग भाग गए। कार में खाली शराब की बोतल भी मिली। सभी नशे में बताए गए। पुलिस ने गेट-पिलर से दबे दोनों बच्चों को निकाल एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आर्यन को मृत घोषित कर दिया गया, खुशी की हालत गंभीर है। पुलिस द्वारा कार को हटवाने के प्रयास से लोग भड़क गए और चार घंटे हंगामा किया।
यह है पूरा मामला
गुजैनी गांव निवासी देवेंद्र सिंह का घर पर ही ठा. विशंभर सिंह इंटर कॉलेज स्कूल है। स्कूल परिसर के बगल के हिस्से में छात्र-छात्राओं की साइकिलें खड़ी होती हैं। इसी हिस्से में उनके भाई रवीन्द्र सिंह ने हाता बना हुआ है, जिसमें करीब 11 परिवार किराये पर रहते हैं। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे किरायेदार धर्मेंद्र वर्मा की बेटी खुशी और संदीप का इकलौता बेटा आर्यन समेत बच्चे परिसर के अंदर गेट के पास खेल रहे थे। इसी बीच रविदासपुरम की तरफ आई तेज रफ्तार ब्रेजा विटारा कार बाईं तरफ मुड़ने की बजाए सामने स्कूल परिसर के बगल में लगे गेट से टकरा गई।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों बैलून निकल गए और गेट का एक पल्ला व पिलर टूटकर अंदर की तरफ गिर पड़ा, जिसके नीचे दोनों बच्चे दब गए। लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाल एलएलआर अस्पताल ले जाया गया, जहां आर्यन की मौत हो गई, जबकि खुशी का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।