Move to Jagran APP

Kanpur Triple Murder: पहली पत्नी की मौत के बाद कारोबारी ने की थी दूसरी शादी, हत्या की खबर सुन सकते में ग्रामीण

Triple Murder Case in Kanpur कानपुर शहर में ट्रिपल मर्डर केस में जान गंवाने वाले प्रेम किशोर के पड़ोसी बुजुर्ग ने बताया वह काफी समय से परिवार समेत कानपुर के फजलगंज में रहकर किराने की दुकान किए था।

By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Sat, 02 Oct 2021 07:04 PM (IST)
Hero Image
दिवंगत प्रेम किशोर के घर हत्या की सूचना पाकर गमगीन बैठे स्वजन।
उन्नाव, जेएनएन। Triple Murder Case in Kanpur थानाक्षेत्र के गांव बैजनाथ खेड़ा निवासी प्रेम किशोर, उसकी पत्नी व बेटे की कानपुर में हुई हत्या की सूचना गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। उसके बड़े भाई गुड्डी उर्फ राजकुमार व आस-पड़ोस के लोग भी घटना की सूचना सुन सकते में आ गए। भाई व परिवार के लोग तो तत्काल कानपुर के लिए निकल गए। वहीं ग्रामीण व रिश्तेदार घर पर मौजूद रहकर हादसे को लेकर बातें करते रहे।

मृतक प्रेम किशोर के घर से कुछ दूर रहने वाले एक बुजुर्ग ने बताया वह काफी समय से परिवार समेत कानपुर के फजलगंज में रहकर किराने की दुकान किए था। वह तीज-त्योहार, शादी-ब्याह या शोक संदेश जाने पर ही गांव आता था। वह चार भाइयों में छोटा था। तीन भाई कानपुर में ही रहते हैं। वहीं बड़ा भाई गुड्डी उर्फ राजकुमार गांव में रहकर कानपुर निवासी सभी भाइयों की खेती की देखभाल करते थे। मृतक के दो अन्य भाई भी कानपुर में अलग-अलग मकानों में रहते हैं। उनमें राज किशोर होमगार्ड है और पुतान एलएलआर अस्पताल में कार्यरत है। वहीं, जब प्रेम किशोर के घर में मौजूद एक रिश्तेदार महिला से घटना के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि ‘कोहू ते परिवार कै दुश्मनी न रहै न जाने को अईस कई डारेस’ और रोने लगी।

यह भी पढ़ें : 40 घंटे में छह हत्याओं से दहल उठा कानपुर, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष

एक बेटा व बेटी के गांव में होने से बच गई उनकी जान: ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमकिशोर की पहली पत्नी गीता देवी की 10 साल पहले कानपुर जाते समय हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद उसके बेटे पुनीत और बेटी प्रीति को बड़े भाई ने ही अपने पास रखा। तब से वे उन्हीं के पास रह रहे हैं। उसकी दूसरी शादी भी ससुराल वालों ने ही फतेहपुर जिला में अपनी रिश्तेदारी में कराई थी। जिससे एक बेटा था जिसकी हत्या हो गई। लोगों ने कहा कि पहली पत्नी के बेटा-बेटी गांव में होने से उनकी जान बच गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।