Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हाईवे पर चलते ट्रक में पीछे से घुसी सवारियां लेकर जा रही वैन, सात घायल Kanpur News

तीन की हालत नाजुक होने पर रेफर किया गया हैलट हादसे के बाद भाग निकला ट्रक चालक।

By AbhishekEdited By: Updated: Mon, 24 Feb 2020 10:52 AM (IST)
Hero Image
हाईवे पर चलते ट्रक में पीछे से घुसी सवारियां लेकर जा रही वैन, सात घायल Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। घाटमपुर के पतारा क्षेत्र के हिरनी मोड़ के समीप सोमवार तड़के पांच बजे कानपुर की ओर से आ रही वैन आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इससे वैन सवार सात लोग घायल हो गए। सभी को पतारा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत नाजुक होने पर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला।

पतारा में हिरनी मोड़ के पास हुआ हादसा

नौबस्ता से सवारियां लेकर सुबह पांच बजे आ रही वैन पतारा के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हिरनी मोड़ के समीप आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे वैन के परखचे उड़ गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दुर्घटनाग्रस्त वैन में फंसे निखिल पुत्र अरविन्द कुमार, भानू पुत्र रामकिशोर निवासी गण साखाजनवरा थाना घाटमपुर, मयंक पुत्र सुभाष यादव निवासी महिरियाना राठ हमीरपुर, रमाकान्त पुत्र छोटेलाल निवासी सवाई घाटमपुर, भीम मोहते पुत्र भिखालाल मोहते निवासी सिराय विशुनगड झारखंड को पतारा सीएचसी में भर्ती कराया।

घायल दो महिलाओं को निजी अस्पताल ले गए स्वजन

वहीं जख्मी दो महिलाओं को उनके परिवार वाले सीधे शहर स्थित निजी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद रमाकान्त, भीम मोहते व मयंक को गम्भीर हालत में पतारा सीएचसी से हैलट रेफर किया गया है। पतारा चौकी इंचार्ज हरिशम्भू सिंह ने बताया घायलों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।