Kanpur Accident: कानपुर में कोहरे का कहर, हाईवे पर सात गाड़ियां आपस में भिड़ीं, तीन लोग घायल
कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर गौरी गांव के पास पशु आहार लादकर कन्नौज की ओर जा रहे मिनी ट्रक की आगे मौरंग लादकर जा रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। घने कोहरे के चलते पीछे से आ रहे पांच अन्य ट्रक भी एक दूसरे से भिड़ गए। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। एक घायल को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मौजूद लोग लेकर चले गए। वहीं दो घायलों को सीएचसी भेजा।
संवाद सहयोगी, बिल्हौर। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर गौरी गांव के पास शुक्रवार सुबह आगे चल रही गाड़ी के अचानक ब्रेक लेने के कारण पीछे से आ रहे सात ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। एक घायल को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मौजूद लोग लेकर चले गए। वहीं, दो घायलों को पुलिस ने सीएचसी भेजा। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया।
इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज के मुताबिक, शुक्रवार सुबह कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर गौरी गांव के पास पशु आहार लादकर कन्नौज की ओर जा रहे मिनी ट्रक की आगे मौरंग लादकर जा रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। घने कोहरे के चलते पीछे से आ रहे पांच अन्य ट्रक भी एक दूसरे से भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक का चालक अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र के नुनेरा निवासी 55 वर्षीय जगवीर सिंह पुत्र बहोरन सिंह व गोंडा थाना क्षेत्र के पीजरी गांव निवासी 49 वर्षीय जगदीश पुत्र नत्थी सिंह घायल हो गए।
दोनों घायल कानपुर रेफर
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से ट्रक की क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे घायलों को किसी तरह से बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। वहीं एक अन्य घायल को उनके साथी अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों घायलों को कानपुर रेफर कर दिया।घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा
इंस्पेक्टर ने बताया कि घने कोहरे के चलते हादसा हुआ है। घायलों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे कराकर यातायात सामान्य करा दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।अयोध्या लखनऊ हाइवे पर हादसा, तीन की मौत
लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी शुक्रवार को हादसा हो गया। इस हादसे में मेदांता अस्पताल लखनऊ के लैब टेक्नीशियन व दो युवतियों सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर लखनऊ से अयोध्या दर्शन को जा रहे थे। वहीं, ट्रैवलर के 15 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Accident: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, दो युवतियों समेत 3 लोगों की मौत; 17 घायल
यह भी पढ़ें: कानपुर में इस वजह से रहेगा रूट डायवर्जन, सोच संभलकर गाड़ी से निकलें बाहर- नहीं तो फसेंगे घंटों जाम में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।